29.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मौसम के कारण बिजली गुल हुई तो टोल फ्री नंबर पर करें कॉल, ऊर्जा मंत्री ने आपूर्ति बहाली को लेकर कही ये बड़ी बात

मौसम ने करवट ली है. उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में बिजली की आपूर्ति फाल्ट होने के कारण प्रभावित हो रही है. राज्य के ऊर्जा मंत्री ने इस पर संज्ञान लिया है. लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

लखनऊ. खराब मौसम के कारण राज्य में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. फाल्ट के कारण बत्ती गुल होने की सूचना देने के लिये सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों को टोल फ्री नंबर और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की ऑफिशल वेबसाइट http://upenergy.in पर बिना रजिस्टर किए ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते है. शिकायत की वर्तमान स्थिति भी आनलाइन उपलब्ध करायी जा रही है.

ज़्यादातर बाधाएं और रुकावटें दूर की जा चुकी : मंत्री 

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि रविवार- सोमवार की रात तक की विद्युत आपूर्ति में आने वाली ज़्यादातर बाधाएं और रुकावटें दूर की जा चुकी हैं. लेकिन कई जगहों पर बरसात चालू है. इसकी वजह से अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1912 पर सूचित करें. ऊर्जा मंत्री ने लोगों ने सहयोग की अपील भी की है. इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने स्तर पर सेवा देने में कोई कमी नहीं छोड़ें.

हेल्पलाइन पर कॉल आते ही भेजी जा रही टीमें

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के चलते कई स्थानों पर विद्युत फाल्ट हो गये. जिन आवासीय इलाकों में बिजली गुल हुई वहां लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. बेमौसम बरसात में विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो इसके लिये उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) सतर्कता बरत रहा है. टीमों का गठन कर दिया गया है. हेल्पलाइन पर जिस भरी इलाके से फाल्ट की सूचना आ रही है, टीम वहां भेजी जा रही हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें