लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट {Lucknow Airport} पर 11 जुलाई तक रोज साढ़े 9 बजे से सुबह 6 बजे तक विमान संचालन बंद रहेगा. इस दौरान रनवे विस्तार के साथ इसके छोर पर उधड़ी परत को सुधारी जाएगी. इस काम के कारण रात की छह उड़ानें प्रभावित हो रही थी. जिन्हें पहले ही रि-शेड्यूल किया जा चुका है. रनवे 2700 मीटर से बढ़ाकर 3200 मीटर किया जाएगा. इसके बाद कार्गो विमान भी उतारे जा सकेंगे. इसके साथ ही यूरोप और अमेरिका की उड़ानें भी शुरू हो सकेंगी.
छह फ्लाइटों के समय में आंशिक बदलाव
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे के टर्निंग पैड की परत उखड़ने से विमान के इंजन पर ज्यादा जोर पड़ता था. डीजीसी ने इसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. वहीं काम के दौरान इंडिगो, गो एयर और एयर एशिया की छह फ्लाइटों के समय में आंशिक बदलाव किया गया है. बता दें कि इस संबंध में पहले ही डीजीसीए से लखनऊ एयरपोर्ट प्रबंधन को दो बार चेतावनी मिल चुकी है. इस क्रम में एयरपोर्ट प्रबंधन ने 23 फरवरी 2023 से मरम्मत का काम शुरू करने का फैसला लिया है.
रनवे की करायी जाएगी मरम्मत
बताया जा रहा है कि डीजीसीए ने चेतावनी देते हुए कहा था कि मरम्मत न होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. एयरपोर्ट के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कोई भी विमान जब ऊपर जाता है, तो इंजन बहुत तेजी के साथ हवा खींचता है. ऐसे में टर्निंग पैड की गिट्टियां हवा के साथ इंजन में जा सकती हैं. जिससे विमान में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.