31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायावती बोलीं- उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाना ठीक नहीं, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कही ये बात

मायावती ने अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. विभिन्न धर्म को मानने वाली पार्टी है. देश में विभिन्न धर्मों के पूजा स्थल बने हैं, जिनका हमारी पार्टी हमेशा सम्मान करते रही है.

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने संसद के दोनों संसदों से लगभग 150 सांसदों का निलंबन को संसदीय इतिहास के लिए दु:खद और लोगों के विश्वास को आघात पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष विहीन संसद ठीक व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि वहीं निलंबित सांसदों का राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संसद परिसर में मजाक उड़ाने का वीडियो वायरल होना भी अनुचित और अशोभनीय है. मायावती ने गुरुवार को कहा कि संसद की सुरक्षा में बीते दिनों सेंध लगाया जाने सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी को मिलकर संसद की सुरक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए. एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि इस मामले पर सभी को गंभीरता से लेना चाहिए तथा इसके जो भी दोषी है उनके विरोध सख्त कानूनी कार्रवाई होना जरूरी है. मायावती ने अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. विभिन्न धर्म को मानने वाली पार्टी है. देश में विभिन्न धर्मों के अलग-अलग पूजा स्थल बने हैं, जिनका हमारी पार्टी हमेशा सम्मान करते रही है और हम आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में यूपी की अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का अगले महीने जो उद्घाटन होने के लिए होने जा रहा है, उसका हमारी पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है.

धार्मिक ​मामले में रानजीति ठीक नहीं

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि इसके साथ ही अयोध्या में कोर्ट के आदेश पर सरकार की ओर से निर्धारित जमीन पर जब भी मस्जिद का निर्माण होता है, तो उसके उद्घाटन पर भी हमारी पार्टी को ऐतराज नहीं होगा. अर्थात हमारी पार्टी सभी धार्मिक स्थलों का पूरा सम्मान करती है. लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में इसकी आड़ में जो राजनीति की जा रही है, जो घिनौनी राजनीति की जा रही है यह बेहद धोखा और चिंताजनक है, जो नहीं होना चाहिए. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि क्योंकि इससे अपना देश कमजोर ही होगा, मजबूत नहीं होगा. इससे लोगों में आपस में नफरत पैदा होगी जो यह कतई उचित नहीं है. इस बात का भी सभी को पूरा ध्यान रखना चाहिए.

Also Read: लखनऊ: मुख्तार अंसारी से छीनी जमीन पर सस्ते फ्लैट बनाने का रास्ता साफ, 2024 के अंत तक एलडीए पूरा कराएगा निर्माण
गठबंधन से दूर रहने वाले दलों पर नहीं हो टिप्पणी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बनाए गए गठबंधन पर कहा कि जो दल गठबंधन में शामिल नहीं हैं उन पर टीका टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. भविष्य में कब किसकी जरूरत पड़ जाए, यह तय नहीं है बाद में इससे शर्मिंदगी उठानी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें