17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराजगंज में अवैध वसूली करने वाले एआरटीओ, पीटीओ सहित आठ गिरफ्तार

ट्रकों और बसों से वसूली कर रहे एआरटीओ, यात्री कर अधिकारी, दो सिपाहियों सहित आठ लोगों को महाराजगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक ट्रक ड्राइवर ने इनके खिलाफ थाने में शिकायत की थी.

लखनऊ: महाराजगंज पुलिस ने एआरटीओ (ARTO) प्रदीप कुमार सहित आठ लोगों को एक ट्रक से पांच हजार रुपये वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने गुजरात से नेपाल जा रहे ट्रक ड्राइवर से एंट्री की फीस के नाम पर वसूली करने का आरोप है. ट्रक ड्राइवर ने इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.

ट्रक ड्राइवरों ने किया प्रदर्शन

एसपी महाराजगंज के अनुसार कोल्हई थाने में एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद सहित आठ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है. इनमें दो सिपाही व चार प्राइवेट लोग भी शामिल हैं. ट्रक मालिक ने पांच हजार वसूली की शिकायत दर्ज करायी थी. इसी आधार पर कार्रवाई की गयी है. बताया जा रहा है कि इस वसूली से नाराज ट्रक ड्राइवरों ने हंगामा भी किया था.

टूरिस्ट बसों से हो रही थी वसूली

नौतनवा थाने में बस संचालकों ने भी अवैध वसूली की शिकायत की है. उसमें भी एफआईआर दर्ज की गयी है. दोनों जगह भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. नौतनवा में टूरिस्ट बसों से अवैध वसूली का आरोप है.

ये हुए गिरफ्तार

  • एआरटीओ प्रदीप कुमार

  • यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) मथुरा प्रसाद

  • प्रवर्तन सिपाही मान सिंह

  • प्रवर्तन सिपाही रामचंद्र यादव

  • प्राइवेट चालक राधेश्याम

  • पीटीओ का सहयोगी गणेश मिश्रा

  • अनूप तिवारी

  • पूर्व एआरटीओ का प्राइवेट चालक जनार्दन कुमार

Amit Yadav
Amit Yadav
UP Head (Asst. Editor)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel