10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान आज, 1.44 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट

यूपी में पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर शुक्रवार को मतदान होगा. इसके लिए 14845 पोलिंग बूथ, 7693 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 7582 मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग और 1510 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की जाएगी.

लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में पहले चरण में आज 19 अप्रैल को मतदान होगा. कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद में वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर कुल 14401543 मतदाता अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पहले चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 7 महिला हैं. सहारनपुर में 10, कैराना में 14, मुजफ्फरनगर में 11, बिजनौर में 11, नगीना (SC) में 6, मुरादाबाद में 12, रामपुर में 6, पीलीभीत में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं.

14845 पोलिंग बूथ में से 3571 क्रिटिकल
यूपी के चीफ इलेक्शन कमिश्नर नवदीप रिणवा ने गुरुवार शाम को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि (Lok Sabha Election 2024) चुनाव में कुल 14845 पोलिंग बूथ, 7693 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 3571 क्रिटिकल हैं. मतदान के लिए 18662 ईवीएम कंट्रोल यूनिट, 18734 बैलट यूनिट और 19603 वीवीपैट तैयार किए गए हैं. 50 प्रतिशत यानी कि 7582 मतदेय स्थलों की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. 1510 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. मतदान का तीनों स्तर पर पर्यवेक्षण किया जाएगा. इसमें जिला, मुख्य और भारत निर्वाचन आयोग शामिल है. पहले चरण में 111 आदर्श मतदेय स्थल, 45 महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 36 युवा कर्मी मतदेय स्थल, 32 दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं.

18001801905 पर कर सकते हैं शिकायत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Election Commissioner) ने बताया कि मतदान से सबंधित कोई भी शिकायत 18001801905 पर दर्ज कराई जा सकती है. इसके अलावा सी विजिल, एनजीएसपी/वीएचए पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं. पहले चरण में 16 मार्च से 18 अप्रैल तक सी विजिल पर 448 शिकायतें दर्ज कराई गई. इसमें 264 शिकायतें सही पाई गई. इसमें 233 शिकायतों को 100 मिनट के निर्धारित समय के अंदर निस्तारण किया गया. पहले चरण के इसी समय के दौरान 9.72 करोड़ रुपये की शराब, नकदी, ड्रग जब्त की गई.

लोकसभा क्षेत्रों में वोटर, पोलिंग बूथ, प्रत्याशी

सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र
कुल वोटर -1855310
पुरुष वोटर- 980096
महिला वोटर-875131
थर्ड जेंडर – 83
पोलिंग बूथ-1926
प्रत्याशी -10

कैराना लोकसभा क्षेत्र
कुल वोटर -1722432
पुरुष वोटर- 921832
महिला वोटर-800504
थर्ड जेंडर – 96
पोलिंग बूथ-1750
प्रत्याशी -14

मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र
कुल वोटर -1817472
पुरुष वोटर- 968869
महिला वोटर-848460
थर्ड जेंडर – 143
पोलिंग बूथ-1698
प्रत्याशी -11

बिजनौर लोकसभा क्षेत्र
कुल वोटर -1738307
पुरुष वोटर- 923530
महिला वोटर-814693
थर्ड जेंडर – 84
पोलिंग बूथ-1837
प्रत्याशी -11

नगीना (SC) लोकसभा क्षेत्र
कुल वोटर -1644909
पुरुष वोटर- 872364
महिला वोटर-772485
थर्ड जेंडर – 60
पोलिंग बूथ-1788
प्रत्याशी -06

मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र
कुल वोटर -2059578
पुरुष वोटर- 1093392
महिला वोटर-966103
थर्ड जेंडर – 83
पोलिंग बूथ-2133
प्रत्याशी -12

रामपुर लोकसभा क्षेत्र
कुल वोटर -1731836
पुरुष वोटर- 915998
महिला वोटर-815678
थर्ड जेंडर – 160
पोलिंग बूथ-1789
प्रत्याशी -06

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र
कुल वोटर -1831699
पुरुष वोटर- 978577
महिला वोटर-853082
थर्ड जेंडर – 40
पोलिंग बूथ-1924
प्रत्याशी -10

Also Read: यूपी में चौथे चरण में 13 लोकसभा सीटों की अधिसूचना जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें