24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी छोड़ मां की सेवा में लगा बेटा, स्कूटर से अब तक 50 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा

कृष्‍ण कुमार नाम का ये शख्‍स स्‍कूटर से अपनी मां को भारत भ्रमण करा रहे हैं. बीते दिनों कृष्‍ण कुमार अपनी मां को लेकर तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे. अपने 73 वर्षीय मां को पिता की दी पुरानी स्कूटर से कृष्ण कुमार दुनिया का भ्रमण कराने निकले हैं.

प्रयागराज : मां बाप का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है. यह चरितार्थ करने के लिए कर्नाटक का एक लाल ने मल्टीनेशनल कंपनी से इस्तीफा देकर मातृ सेवा कर रहे हैं. कृष्‍ण कुमार नाम का ये शख्‍स स्‍कूटर से अपनी मां को भारत भ्रमण करा रहे हैं. बीते दिनों कृष्‍ण कुमार अपनी मां को लेकर तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे. आपको बता दें कि डॉ. दक्षिणमूर्ति कृष्ण कुमार कर्नाटक के मैसूर स्थित बोगादी के रहने वाले हैं. 42 वर्षीय कृष्ण कुमार एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर थे. मैसूर में 10 लोगों के संयुक्त परिवार में मां घर का सारा काम करती थी. एक दिन कंपनी से घर आकर मैंने कुछ प्रमुख मंदिरों के नाम गिनाते हुए मां चूड़ारत्नम्मा से पूछा कि मां कभी इन मंदिरों के दर्शन करने गई हो. इस पर मां चूड़ारत्नम्मा की आंखें भर आईं, मां ने कहा कि बेटा आज तक मैं अपने घर के पास वाले मंदिर भी नहीं जा सकी हूं, बस यही बात बेटे कृष्‍ण कुमार को छू गई और मां को भारत भ्रमण कराने का संकल्‍प लिया.

संगम में स्‍नान के बाद लेटे हनुमानजी का दर्शन किया

कृष्‍ण कुमार पिछले पांच साल से आधुनिक श्रवण कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. अपने 73 वर्षीय मां को पिता की दी पुरानी स्कूटर से कृष्ण कुमार दुनिया का भ्रमण कराने निकले हैं. अब तक कृष्‍ण कुमार नेपाल, भूटान और म्‍यांमार समेत 66 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. कृष्‍ण कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी यात्रा का कोई लक्ष्‍य नहीं यात्रा कब पूरी होगी यह भी नहीं पता, बस चलते जाना है. जितना हो मां को भ्रमण करा दूं. बीते दिनों कृष्‍ण कुमार यूपी के प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्‍होंने मां को संगम स्नान कराया और बंधवा स्थित लेटे हनुमान जी के दर्शन कराए. इस दौरान रात रामकृष्ण मिशन आश्रम में बिताकर अगली यात्रा की ओर रवाना हो गए. कृष्‍ण कुमार का कहना है कि वह अपनी मेहनत की कमाई से मां को सैर करा रहे हैं.

Also Read: IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला आज, यहां देखिए तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें