10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence: लखनऊ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का धरना समाप्त, सीतापुर के लिए रवाना

Lakhimpur Kheri Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए. हालांकि बाद वे एयरपोर्ट से अपनी गाड़ी पर बैठकर सीतापुर के लिए रवाना हो गए.

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे किसानों और पत्रकार को पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार 50-50 लाख रुपये देगी. यह घोषणा पंजाब के मुख्यमंत्री चरण दास चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की. दोनों कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखनऊ पहुंचे हैं. उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद हैं. सभी लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए. हालांकि बाद वे एयरपोर्ट से अपनी गाड़ी पर बैठकर सीतापुर के लिए रवाना हो गए.

लखनऊ एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, यूपी सरकार ने मुझे किस तरह की इजाजत दी है? ये लोग मुझे एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. हम अपनी कार में (लखीमपुर खीरी) जाना चाहते हैं, लेकिन वे (पुलिस) हमें अपने वाहन में ले जाना चाहते हैं. मैंने उनसे कहा कि मुझे अपने निजी वाहन में जाने दें. वे कुछ योजना बना रहे हैं, मैं यहां बैठा हूं. बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिंसा प्रभावित लखीमपुर खीरी में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैंं.


Also Read: Lakhimpur Kheri: ‘गांधी परिवार का कांग्रेस से भी कोई लेना देना नहीं, सभी बेल पर’, राहुल गांधी पर BJP का पलटवार

लखनऊ में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, हम मारे गए किसानों के परिवारों के साथ खड़े हैं. पंजाब सरकार की ओर से मैं पत्रकार सहित मृतकों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं.


Also Read: Lakhimpur Kheri Violence: पत्रकार रमन कश्यप के परिवार को मिले 50 लाख की मदद, लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मांग

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा, छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मैं (लखीमपुर खीरी में) किसानों और पत्रकार के परिवारों के लिए 50-50 लाख रुपये की घोषणा करता हूं.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें