17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: खुशी दुबे की बहन ने मां की जगह पर किया नामांकन, जानें क्या है पूरा मामला

Kanpur News: कानपुर की कल्याणपुर सीट से कांग्रेस की तरफ से खुशी दुबे की बहन नेहा तिवारी ने नामांकन दाखिल किया है. पहले इस सीट से खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया था.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने कल्यानपुर सीट से ब्राह्मण उम्मीदवार को उतार कर बड़ा दांव खेला है. कांग्रेस ने सोमवार को कानपुर की दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये थे, जिसमें खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी का भी नाम था, लेकिन मंगलवार को कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची में कल्याणपुर सीट से खुशी दुबे की मां की जगह उनकी बहन नेहा तिवारी को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, पीलीभीत से शकील अहमद नूरी, शाहबाद से अजीमुश्हान, तिंदवारी से आदिशक्ति दीक्षित को टिकट दिया गया है.

कल्याणपुर सीट से नेहा तिवारी को टिकट

सोमवार को कांग्रेस ने कल्याणपुर विधानसभा सीट से खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन खुशी की मां का नाम मतदाता सूची में न होने के चलते खुशी की बहन नेहा तिवारी कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं.

Also Read: Congress Candidate List 2022: कांग्रेस ने जारी की 4 प्रत्याशियों की लिस्ट, खुशी दुबे की बहन को दिया टिकट
कांग्रेस की सरकार बनने पर खुशी दुबे को किया जाएगा रिहा

तीसरे चरण के नामांकन प्रकिया के अंतिम दिन खुशी दुबे की बहन नेहा तिवारी ने समर्थकों संग पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. उन्होंने सभी नियमों का पालन करते हुए नामांकन दाखिल किया. उन्होंने प्रियंका गांधी का शुक्रिया भी अदा किया. नेहा ने बताया कि कांग्रेस अगर सरकार बनाती है तो प्रियंका गांधी ने वादा किया है कि जल्द जल्द से खुशी को रिहा करायेंगी. कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है.

Also Read: Congress candidate list 2022: कांग्रेस ने जारी की 61 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, 24 महिलाओं को मिला टिकट
दो जुलाई 2020 को हुआ बिकरू कांड

बता दें, कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई 2020 को गैंगस्टर विकास दुबे और पुलिसकर्मियों के बीच हुए मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इस एनकाउंटर में खुशी दुबे को सह आरोपी बनाया गया है. खुशी दुबे की शादी अमर दुबे के साथ हुई थी, जिसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें