Kaushambi Tripil Murder: लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने रविवार को कौशाम्बी ट्रिपल मर्डर मामले में पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की . कौशांबी में 14 सितंबर को जमीन विवाद को लेकर दलित परिवार पर हमला कर दिया गया था. गर्भवती महिला सहित परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मौके पर चिराग पासवान ने मीडिया से बात कर स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली को कठघरे में खड़ा किया.
लोजपा (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान कहते हैं," ..मैं यहां एक परिवार के सदस्य के रूप में आया हूं और मैंने दूसरों से भी यही बात कही है. यह जघन्य अपराध है मैं इसे जघन्य कह रहा हूं क्योंकि एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक युवा की हत्या के साथ, एक गर्भवती महिला की हत्या हो गई थी.परिवार ने बताया कि यह विवाद कब तक चल रहा था. संभवतः स्थानीय अधिकारियों को विवाद के बारे में नियमित रूप से सूचित किया जा रहा था. कई सवाल उठाए जा रहे हैं . यदि स्थानीय अधिकारियों को जानकारी थी, तो क्या उन्होंने आवश्यक कदम उठाए? अगर नहीं तो फिर कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया?... क्या स्थानीय अधिकारियों के पास खुफिया एजेंसियों की कोई रिपोर्ट है कि कोई इस तरह से कुछ निष्पादित कर सकता है.मुझे उम्मीद है कि इस पर निष्पक्ष जांच होगी ."
अस्थायी थाना बना गौस गांव
पिता, बेटी, दामाद की हत्या के बाद मोहिउद्दीनपुर गौस गांव में तनाव है. वहां अस्थायी थाना बना दिया गया है. जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत थाना महेवाघाट पुलिस बल द्वारा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया तथा आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गई.