19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड : आरोपियों पर लगा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून

उत्तर प्रदेश में हुए हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस हत्याकांड के दो आरोपियों पर एनएसए (NSA) लगाया है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हुए हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस हत्याकांड के दो आरोपियों पर एनएसए (NSA) लगाया है. हत्यारोपी युसूफ खान और सैयद आसिम अली पर जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एनएसए लगाया है, फिलहाल ये आरोपी लखनऊ कारागार में बंद है.


पिछले साल की गई थी हत्या

बता दें कि पिछले साल 18 अक्टूबर को हिन्दुत्व को लेकर मुखर रहे कमलेश तिवारी की हत्या लखनऊ स्थित उनके आवास पर कर दी गयी थी. गौरतलब है कि कमलेश तिवारी हिन्दूवादी विचारों को लेकर काफी मुखर रहे थे और उन्होंने अपने विचारों के प्रसार के लिए हिन्दू समाज पार्टी नाम का संगठन भी बनाया था. कुछ साल पहले पैंगबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद कमलेश तिवारी अचानक से सुर्खियों में आ गए थे. उस समय उन्हें विशेष समुदाय के कुछ नेताओं की तरफ से जान से मारने की धमकी भी मिली थी. तब तात्कालीन अखिलेश सरकार ने कमलेश तिवारी को सुरक्षा मुहैया करवाया था.

योगी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने कमलेश तिवारी को दी गई सुरक्षा में कटौती कर दी थी. हालांकि उस समय भी कमलेश की सुरक्षा में दो गनर तैनात थे. लेकिन जानकारी के मुताबिक जिस दिन कमलेश तिवारी की हत्या हुई, वहां उनके सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे. पुलिस पूछताछ में मुख्य हत्यारोपी युसूफ खान और सैयद आसिम अली ने बताया कि उन्होंने नाम बदलकर तिवारी से मुलाकात की और मौका देखकर उनकी हत्या कर दी.

जघन्य तरीके से की गई थी हत्या

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कमलेश तिवारी के ऊपर चाकुओं से तकरीबन 15 वार किये गए. सारे जख्म छाती और चेहरे के बीच हैं. उनका गला रेतने की भी कोशिश हुई. इसके बाद हत्यारोपियों ने कमलेश तिवारी के सिर में गोली भी मारी. कहा जा रहा है कि संभवत पैगम्बर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी ही कमलेश तिवारी की हत्या का कारण बनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें