37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लखनऊ: जनेश्वर मिश्र पार्क में वाटर स्क्रीन शो देखने का लगेगा टिकट, जानें कितना देना होगा चार्ज

Janeshwar Mishra Park: जनेश्वर मिश्र पार्क में वाटर स्क्रीन शो का आनंद लेने वाले पर्यटकों को अब शुल्क देना होगा. एलडीए ने अपने प्रस्ताव में टिकट का दाम 50 रुपये तय किया है. वहीं, आरामदायक मोशन चेयर में बैठकर शो देखने के लिए 100 रुपये का टिकट लगेगा.

Janeshwar Mishra Park: प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में वाटर स्क्रीन शो के लिए अब टिकट लेना होगा. लखनऊ विकास प्रधिकरण ने अपने प्रस्ताव में टिकट का दाम 50 रुपये तय किया है. वहीं, आरामदायक मोशन चेयर में बैठकर शो देखने के लिए 100 रुपये का टिकट लगेगा. फिलहाल एलडीए के प्रस्ताव पर आवास विकास की मंजूरी बाकी है. इस बीच एलडीए अधिकारी वाटर स्क्रीन शो के उद्घाटन के लिए सीएम योगी से समय लेने की तैयारी में जुटे हुए हैं.

दरअसल, लखनऊ विकास प्रधिकरण ने जनेश्वर मिश्र पार्क में 3.50 करोड़ की लागत से यूपी की पहली और देश की सबसे बड़ी वाटर स्क्रीन लगवाई है. पार्क में 100 मीटर की तीन वाटर स्क्रीन लगवाई गई हैं. इसमें भगवान विष्णु के अलावा रामायण, समुद्र मंथन, महाभारत, अयोध्या, काशी, मथुरा सहित यूपी के महत्वपूर्ण दृश्य दिखाए जाएंगे.

जल्द ही वाटर स्क्रीन शो का उद्घाटन करवाया जाएगा- एलडीए वीसी

एलडीए के प्रस्ताव के मुताबिक पार्क में रोज शाम 35 मिनट का वाटर स्क्रीन शो होगा. इस शो के लिए झील के चारों तरफ 500 लोगों के बैठने का इंतजाम होगा. इसके साथ 58 आरामदायक मोशन चेयर भी लगवाई है. एलडीए के प्रस्ताव के मुताबिक इस शो का सामान्य टिकट 50 रुपये का होगा, जबकि मोशन चेयर पर बैठकर शो देखने के लिए 100 रुपये का टिकट लेना होगा. वहीं, एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि वाटर स्क्रीन शो का ट्रायल भी हो चुका है. जल्द ही इसका उद्घाटन करवाया जाएगा.

वाटर स्क्रीन शो 15 अगस्त से शुरू है

लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन में स्थित 376 एकड़ में फैला जनेश्वर मिश्रा पार्क में सबसे बड़े वाटर स्क्रीन का 11 अगस्त को ट्रायल किया गया. जबकि 15 अगस्त से शुरू किया गया. कलकत्ता की एक फर्म द्वारा वाटर स्क्रीन को बनावाया गया है. करीब 100 मीटर लंबी पानी के फव्वारे बनाने वाली वॉटर स्क्रीन पर भारतीय संस्कृति को दिखाया जाएगा.

इसके लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी तैयार किया गया है. शो में समुद्र मंथन, रामायण, महाभारत जैसे तमाम ग्रंथों को दर्शाया जाएगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में दर्शन की दृष्टि से महत्वपूर्ण धरोहरों का भी वर्णन किया जाएगा. बता दें कि जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं.

इस पार्क में विभिन्न पक्षी प्रजातियां हैं, जो लोगों के लिए मनोरंजन का केंद्र है. जनेश्वर मिश्र पार्क में हर साल सरकार लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करती है. यहां आपको बोटिंग, नृत्य-मंच, फुटबॉल का मैदान, टेनिस कोर्ट, साइकल ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक मिल जाएगा. साथ पार्क में सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं. इसके अलावा इस पार्क में एक कहानी घर भी बनाया गया है. जो पूरी तरह डिजिटल चीजों का इस्तेमाल करके बनाया गया है.

पार्क में मिलेगा साइकिलिंग की सुविधा

पार्क में साइकिलें रखी जाएंगी, जिन्हें किराए पर दिया जाएगा। सुबह शाम आने वाले लोग इनको लेकर पार्क में साइकिलिंग कर सकेंगे. इसी तरह गोल्फ कार्ट गाड़ियां भी किराए पर चलेंगी. बुजुर्ग, विकलांग व बीमार लोग इनसे घूम सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें