13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ITI Admission: राजकीय और निजी आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 4 अगस्त अंतिम तिथि

ITI Admission: राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. 149 राजकीय संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तिथि 4 अगस्त है.

लखनऊ: राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI Admission) में 2024-25 सत्र के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन आईटीआई में नियमित चलने वाले कोर्स और टाटा टेक्नोलाजी लिमिटेड के सहयोग से संचालित 149 राजकीय संस्थानों में 11 दीर्घकालीन व्यवसायों के प्रशिक्षण सत्र के लिए किया जा सकता है. पाठ्यक्रम अगस्त 2024 से शुरू होगा. इच्छुक अभ्यर्थी एससीवीटी की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

4 अगस्त रात 12 बजे तक आवेदन का मौका

प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उन्हें आईटीआई के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जा रहा है. ये युवाओं के पास विभिन्न कोर्सेस में हुनरमंद होने का अवसर है. अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में की गई प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की त्रुटियों के संशोधन के लिए अभ्यर्थियों को 2 दिन (48 घंटे) का समय दिया जाएगा. प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी विवरणी को पूरा या आवश्यकता के अनुसार किसी भी भाग को प्रिंट कर सकते हैं. या फिर उसे डाउनलोड कर किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त 2024 की रात 12 बजे तक है.

पंजीकरण शुल्क

  • सामान्य और पिछड़ा वर्ग- 250 रुपए
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति-150 रुपए

हेल्पलाइन नंबर

  • ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी इन संपर्क सूत्रों का उपयोग कर सकते हैं-
  • हेल्प डेस्क नंबर 0522-4150500, 7897992063
  • दूरभाष 0522-2336115
  • वाट्सअप 9628372929
  • ई-मेल help@admissionscvtup.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें