11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: इकाना के होम ग्राउंड पर LSG देगी जीत का तोहफा या दहाड़ेंगे RCB, जानें पिच के साथ मौसम की रिपोर्ट

IPL 2023: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. घरेलू टीम एलएसजी ने इस सीजन में अब तक खेले गए आठ मैचों में से पांच में जीत हासिल की है. जबकि आरसीबी ने आठ मैच खेले हैं और उसे चार में जीत मिली है.

IPL 2023 LSG vs RCB: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 1 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. टिकट महंगे होने के बावजूद खेल प्रेमी अपने चहेते खिलाड़ियों को सामने खेलता देखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने महंगी दरों पर भी टिकट खरीदे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने लखनऊ में सोमवार को बारिश की संभावना जताई है, जिसे लेकर खेल प्रेमी प्रार्थना कर रहे हैं कि बारिश मैच में खलल नहीं डाले.

LSG ने पांच और RCB ने जीते हैं चार मुकाबले

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. घरेलू टीम एलएसजी ने इस सीजन में अब तक खेले गए आठ मैचों में से पांच में जीत हासिल की है. जबकि आरसीबी ने आठ मैच खेले हैं और उसे चार में जीत मिली है. सोमवार के मुकाबले को लेकर दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपनी स्थिति सुधारने के लिए जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगी.

LSG की टीम का अच्छा रहा है प्रदर्शन

आईपीएल के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आठ मैच में पांच जीतकर 10 अंक हासिल किए हैं. इस सीजन में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों के साथ उनकी बल्लेबाजी इकाई शीर्ष क्रम से निचले क्रम तक मजबूत रही है. मार्क वुड की अनुपस्थिति के बावजूद, गेंदबाजी प्रभावित नहीं हुई है क्योंकि नवीन-उल-हक सही समय पर महत्वपूर्ण विकेट ले रहे हैं.

RCB को अच्छे प्रदर्शन की दरकार

वहीं अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो टीम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा किसी और बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. आरसीबी का बल्लेबाजी विभाग पूरी तरह से इन्हीं तीन बल्लेबाजों के भरोसे है. गेंदबाजी विभाग में सिर्फ मोहम्मद सिराज ने अहम मौकों पर विकेट लिए हैं और बाकी गेंदबाज बेअसर रहे हैं. यह एक मुख्य कारण रहा है कि आरसीबी का अब तक का सीजन मिलाजुला रहा है.

Also Read: IPL 2023: इकाना स्टेडियम में एक और तीन मई के मैच की टिकट दरों में इजाफा, एमएस धोनी-विराट कोहली को लेकर उत्साह
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है पिच

स्टेडियम में काली मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों के पक्ष में हैं. हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिनरों के भी इसे मदद मिलती है. इस सीज़न में, बल्लेबाज कई बार इस स्थान पर अपने शॉट्स को सही समय पर लगाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं. अभी तक यहां दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो बार मैच जीता है.

इकाना में 193 है अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर

इस स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन है. हालांकि, अपने पहले घरेलू खेल में, लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जो इस स्थान पर आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर भी है. इसके उलट यहां सबसे कम टोटल 121 रन है, जो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बनाया था. पिच को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम के पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुनने की संभावना है. दोनों टीमों की मजबूत लाइन-अप के कारण एक रोमांचक मैच की उम्मीद है.

LSG और CSK के बीच 3 मई को मुकाबला

इसके बाद आईपीएल के 16वें सीजन का 46वां लीग मुकाबला इकाना स्टेडियम में 3 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. राजधानी के इकाना स्टेडियम में पहली बार आईपीएल के मुकाबले खेले जा रहे हैं. अभी यहां एक मई, तीन मई और 16 मई को मुकाबला देखने को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें