11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्रुखाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी भीषण आग, चार वर्षीय बालक समेत दो की मौत, 16 लोग झुलसे

फर्रुखाबाद में कायमगंज के गांव भटासा में बृजभान जाटव के घर देवी जागरण का कार्यक्रम का आयोजन था. सोमवार सुबह प्रसाद बनाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई. मौके पर मौजूद परिवार के सदस्यों ने आग को बुझाने के लिए उसका पाइप खींचा. इससे आग ने विकराल रूप धारण कर​ लिया.

Lucknow: प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में देवी जागरण के दौरान घर में प्रसाद बनाते वक्त रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई. घटना से हड़कंप मच और जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

हादसे में चार वर्षीय बालक और एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं 16 लोग झुलसकर घायल हो गए. इसमें दो की हालत गंभीर है. इन्हें डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल से आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई रेफर किया गया है. बताया जा रहा कि सिलेंडर से रिसाव होने की वजह से ये हादसा हुआ है.

फर्रुखाबाद जनपद में कायमगंज के गांव भटासा में बृजभान जाटव के घर देवी जागरण का कार्यक्रम का आयोजन था. सोमवार सुबह प्रसाद बनाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई. मौके पर मौजूद परिवार के सदस्यों ने आग को बुझाने के लिए उसका पाइप खींचा. इससे आग ने विकराल रूप धारण कर​ लिया और एक के बाद एक कई लोग इसकी चपेट में आ गए.

हादसे में बृजभान का चार वर्षीय पोता आर्यन्स पुत्र मुकेश और बृजभान की 60 वर्षीय पत्नी शांति देवी की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा आग से अलीगढ़ में तैनात पुलिस कांस्टेबल जनपद एटा के थाना राजारामपुर निवासी अनिल कुमार, मनोज कुमार, उनकी पत्नी अमरावती, नितिन कुमार व रामऔतार, गंगाश्री, दीपक, शिमिला, सुरेंद्र कुमार, पूजा, रेशमा देवी, सीमा, संजय कुमार, सिया देवी, राजन और राकेश कुमार गंभीर रूप से झुलस गए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल आग लगने का कारण रसोई गैस सिलेंड से रिसाव बताया जा रहा है. रिसाव से कमरे और घर में गैस भर गई और लोग इसकी चपेट में आ गए. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें