15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग, एक बदमाश को लगी गोली

बदायूं जिले के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र में अपने साथ चोरी की गई दो भैंस ले जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमें, एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए.

बदायूं . उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र में अपने साथ चोरी की गई दो भैंस ले जा रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमें, एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. बिल्सी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि यह मामला थाना क्षेत्र के गांव रसौली का है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को आधी रात के करीब पुलिस को सूचना मिली कि चार बदमाश अपने साथ चोरी की गई दो भैंस लेकर जा रहे हैं.

बदमाश से पूछताछ जारी

बिल्सी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को घेर लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण की चेतावनी देने के बावजूद भी बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में गोली लगने से एक बदमाश भूरा घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. प्रभारी निरीक्षक कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर कई थानों के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गयें और बदमाश से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि बदमाश के अन्य साथियों सलमान, ईशान व इसरार की तलाश की जा रही है.

Also Read: आगरा SN मेडिकल कॉलेज में महिला से मारपीट मामले को डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, आरोपी डॉक्टर पर हुई कार्रवाई
50 हजार का इनामी आरोपी लखनऊ से गिरफ्तार

इधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 50 हजार का इनामी वाहिद रजा को UP पुलिस ने अरेस्ट किया है. पशु तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग की थी. गोरखपुर के थाना गुलरिहा क्षेत्र से गिरफ्तारी की गयी है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसके पास से 1 तमंचा और 2 कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार पशु तस्कर से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel