UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज,15.02 करोड़ मतदाता चुनेंगे अगली सरकार

निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3.30 बजे उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तिथियों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा.
UP Chunav 2022: भारत का निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3.30 बजे पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर ) में होने वाले विधानसभा चुनावों की तिथियों के कार्यक्रम की घोषणा करेगा. निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारियां कर ली है.
Election Commission of India to announce the schedule for Assembly elections to Goa, Punjab, Manipur, Uttarakhand and Uttar Pradesh at 3.30pm today pic.twitter.com/FxHRHTmHFj
— ANI (@ANI) January 8, 2022
इससे पहले चुनाव आयोग की टीम ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. आयोग ने बताया कि सभी दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव को लेकर बात की गई है. सभी दलों ने तय समय पर चुनाव कराने की बात कही है. खास बात यह है कि इस बार वोटिंग की टाइमिंग एक घंटे बढ़ाई गई है. सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे.
राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 15 करोड़ से अधिक है. इस बार 52.8 लाख नए मतदाताओं को शामिल किया गया है. इसमें 23.92 लाख पुरुष और 28.86 लाख मतदाता महिला हैं. युवा मतदाता (18-19 साल के बीच) की संख्या 19.89 लाख है.
दरअसल, कोरोना के चलते चुनाव आयोग की कोशिश है कि संक्रमण को फैलने से रोका जाए, साथ ही वोटिंग के समय विशेष रूप से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों का खास ख्याल रखा जाए, ताकि इन लोगों को संक्रमण फैलने की किसी भी आशंका से बचाया जा सके. ऐसे में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग और कोरोना से प्रभावित मतदाताओं को घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के विकल्प की सुविधा मिलेगी. इस दौरान पारदर्शिता और वोटर की गोपनीयता का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा, जबकि अन्य चार राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तिथियों पर समाप्त हो रहा है. इस बीच आज निर्वाचन आयोग आगामी चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




