हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक लड़की का अर्धनग्न अवस्था में मिली. लड़की होली की शाम में अचानक गायब हो गयी. थोड़ी देर बाद घर के पास ही व खून से लथपथ मिली. हालांकि इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि मासूम के साथ दरिंदगी किया गया है. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. यह घटना पचदेवरा थाना क्षेत्र का है.
खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली लड़की
यह घटना हरदोई जिला के पचदेवरा थाने क्षेत्र की है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि शाम करीब छह बजे बच्ची अपनी बुआ के घर गयी थी. बुआ का घर गांव में ही बाहरी किनारे पर 500 मीटर दूर है. होली की शाम आठ बजे अचानक गायब हो गयी. देर रात तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. रात नौ बजे वह घर के गेट के पास खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में पड़ी मिली. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए शाहजहांपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही लड़की ने दम तोड़ दिया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मृतक बच्ची के पिता ने अपनी तहरीर में पड़ोस के युवक पर शक जताया है. उन्होंने कहा कि बच्ची को पकड़कर अपने घर ले गया और वहां पर उसके साथ दरिंदगी की. इस मामले में एसपी ने बताया कि देखने पर ऐसा प्रतीत होता कि बच्ची के साथ अमानवीय हरकत की गयी है, जिससे उसकी मौत हो गयी है.