21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eid 2024: यूपी में अकीदत से मनाई जा रही ईद, रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास और इकबाल अंसारी मिले गले

यूपी में ईद (Eid 2024) का त्योहार अकीदत के साथ मानाया जा रहा है. सुबह नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

लखनऊ: ईद (Eid 2024) पर अयोध्या में अनोखा सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला. अयोध्या में रामलला के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास (Satyendra Das Ayodhya) और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी गले मिले. एक दूसरे को ईद की बधाई दी. सत्येंद्र दास इकबाल अंसारी के घर ईद के मौके पर पहुंचे थे. इस मौके पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया. इकबाल अंसारी ने इस मौके पर कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है. देवी देवताओं की नगरी है. संत महात्मा यहां पूज्य हैं.

इकबाल अंसारी के बुलावे पर पहुंचे
इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari Ayodhya) ने कहा कि महंत सत्येंद्र दास जी को हमने ईद के मौके पर बुलाया था. अयोध्या में हिंदू मुस्लिम मिलकर त्योहार मनाते हैं. राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या से राम राज्य शुरू हो गया था. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई अपने अपने धर्म पर चलें यही राम राज्य का संदेश है. उन्होंने इकबाल अंसारी सहित मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी. सपा नेता पवन पांडेय ने भी ईदगाह पहुंचकर लोगों को बधाई दी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक मंच पर
उधर लखनऊ में ऐशबाग ईदगाह पर नमाज के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय मुस्लिम समाज को मुबारकबाद देने पहुंचे. ईदगाह में तीनों एक साथ दिखे. अखिलेश यादव और ब्रजेश पाठक ने हाथ मिलाकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. अखिलेश यादव ने इस मौके पर प्रदेश और देश के लोगों को बधाई दी. साथ ही कहा कि देश में संस्कृति और भाईचारा बना रहे, इसलिए सबको मिलजुल कर कार्य करना होगा. यूपी सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद, सपा के लोकसभा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा भी ऐशबाग ईदगाह पहुंचे. ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने नमाज अदा कराई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें