Diwali and Chhath Puja Trains: उत्तर रेलवे (एनआर) के बरेली जंक्शन से दीपावली पर पूर्वांचल, देश की राजधानी दिल्ली और यूपी की राजधानी लखनऊ का सफर काफी आसान होगा. एनआर ने 6 नई पूजा स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है. यह सभी बरेली जंक्शन पर ठहरेंगी.पूजा स्पेशल ट्रेन 04490/04489 नई दिल्ली-वाया बरेली-दरभंगा और दरभंगा वाया बरेली -नई दिल्ली के बीच चलेगी.यह ट्रेन कुल 6 फेरे लगाएगी. ट्रेन संख्या 04490 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 11, 15 और 18 नवंबर को शाम 7:35 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 04489 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 9, 12, 16 और 19 नवंबर को दरभंगा से शाम 6 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह पूजा स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशा में रुकेगी. इसके अलावा गोरखपुर से नई दिल्ली के बीच रेलवे ने 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है. इनमें से एक ट्रेन (05065-66) गोरखपुर वाया बरेली-नई दिल्ली और गोरखपुर वाया बरेली- नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है. 9 नवंबर की सुबह 7:30 बजे यह ट्रेन बरेली, 8:45 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. इसके बाद गाजियाबाद होते हुए दोपहर 12 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 9 नवंबर को दोपहर दो बजे नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद में दोपहर 3.00 बजे, मुरादाबाद में शाम 6:30 बजे, बरेली में शाम 7:30 बजे रुकेगी.इसके बाद सीतापुर, बढ़वल, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद होते हुए शुक्रवार शाम 4:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से 15 नवंबर को और नई दिल्ली से 9, 16 नवंबर को चलेगी. इसके बाद ट्रेन (05069-70) गोरखपुर वाया बरेली-नई दिल्ली, गोरखपुर वाया बरेली- नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 14, और 21 नवंबर को गोरखपुर से सुबह 8 बजे चलकर शाम 5.00 बजे बरेली, 6:05 बजे मुरादाबाद में रुकेगी. यहां से चलकर गाजियाबाद होते हुए रात 10:05 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में रात 12:30 बजे नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद में रात 1:10 बजे, मुरादाबाद में सुबह 4:40 बजे, बरेली में 5:50 बजे रुककर सामान्य रूट से दोपहर 2:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
दीपावली से पहले अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 4 ट्रेन कैंसिल
उत्तर रेलवे ने अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 4 ट्रेन कैंसिल की है. इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दीपावली और छठ पूजा के दौरान अंबाला-चंडीगढ़ के बीच यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.अंबाला में 35 दिन के मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने बरेली से गुजरने वाली चार ट्रेनों को अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 12 दिसंबर तक निरस्त कर दिया है. इस दौरान 22355 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ सुपरफास्ट अंबाला-चंडीगढ़ के बीच 12 नवंबर से 13 दिसंबर और चंडीगढ़-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट 22356 चंडीगढ़-अंबाला अंबाला के बीच नौ नवंबर से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. इस ट्रेन के अप-डाउन में 10-10 फेरे प्रभावित होंगे. 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अंबाला से चंडीगढ़ के बीच 7 नवंबर से 11 दिसंबर और 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से अंबाला के बीच 8 नवंबर से 13 दिसंबर तक निरस्त रहेगी.इसके 35-35 फेरे प्रभावित होंगे.
रेल कर्मियों की छुट्टी पर रोक
दीपावली पर नियमित ट्रेनों के साथ ही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है. इससे रेल कर्मियों की बड़ी संख्या में कमी पड़ रही है. ऐसे में उत्तर, और पूर्वोत्तर रेलवे ने रेल कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. सिर्फ विषम परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी.ऑपरेटिंग, कैरिज एंड वैगन, कमर्शियल आदि विभागों में तैनात कर्मचारियों का कार्य अधिक रहता है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद,बरेली