12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजा भैया और पत्नी भानवी का तलाक मामला: अदालत में आज नहीं हुई सुनवाई, मिली नई तारीख

उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के तलाक मामले में आज सुनवाई नहीं होगी. अब 23 मई को सुनवाई होगी.

लखनऊ . उत्तर प्रदेश की कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के तलाक मामले में आज सुनवाई नहीं होगी. अब 23 मई को सुनवाई होगी. दिल्ली की जिस साकेत फैमिली कोर्ट में आज सुनवाई होनी है, उसेक जज छुट्टी पर हैं. राजा भैया ने नवंबर 2022 में तलाक की याचिका दायर की थी. कोर्ट ने राजा भैया की पत्नी भानवी को आज हाजिर होने का नोटिस भेजा था. आपको बता दें कि राजा भैया ने दावा किया है कि उनकी पत्नी ने ससुराल छोड़ दिया है और इनके साथ रहने से इनकार कर दिया है. साथ ही उनके भाई और परिवार के सदस्यों पर झूठे आरोप लगाए, जो मानसिक और भावनात्मक क्रूरता के बराबर है. फैमली कोर्ट ने भानवी कुमारी सिंह को आज व्यक्तिगत रूप से या वकील के माध्यम से पेश होने के लिए समन जारी किया था.

पत्नी भानवी ने MLC अक्षय प्रताप सिंह पर दर्ज करवाया था FIR

गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले राजा भैया की पत्नी भानवी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था. उसके बाद दूसरा एफआईआर राजा भैया के ऊपर दर्ज कराई गई थी. ये केस परिवारिक न्यायालय का था, जिसके बाद ये मामले साकेत कोर्ट में गया था. जिसके बाद इस मामले में अब कोर्ट सुनवाई करेगा. ये मामले 19 नवंबर 2022 को दर्ज किया गया था. खास बात ये है कि दोनों की शादी 1995 में हुई थी. इस मामले में राजा भैया ने पत्नी भानवी पर घर में झगड़ा और कलह करने का आरोप लगाया है.

भानवी का आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर कर की अनियमितता

आपको बता दें कि राजा भैया की पत्नी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी के खिलाफ ईओडब्ल्यू में वित्तीय अनियमितता को लेकर केस दर्ज कराया था. बताया जाता है कि कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह एक कंपनी साथ में मिलाकर चला रहे थे. भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के ज्यादातर शेयर हथिया लिए थे. जिसमें कर्मचारियों पर गड़बड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप लगा था.

Also Read: Raja Bhaiya: 28 साल बाद अलग होंगे प्रतापगढ़ के राजा-रानी, पूर्व मंत्री राजा भैया पत्नी भानवी को देंगे तलाक!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel