28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2023: सोने चांदी पर बरसेगी लक्ष्मी, 6 हजार में Gold और 450 रुपए में खरीदें Silver Coins

दिवाली पर सोने और चांदी के सिक्के लाइसेंस धारक ज्वेलर से ही खरीदें. आप जब भी ज्वेलरी खरीदते हैं, तो आपको उसकी कीमत के साथ मेकिंग चार्ज के बारे में पता होना चाहिए. देश में हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीदना अनिवार्य कर दिया है. आपको भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) हॉलमार्क वाला ही गोल्ड खरीदना चाहिए.

Diwali 2023: दीपावली के मौके पर बाजार पूरी तरह सज गए हैं. कारोबारियों को इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है. धनतेरस को लेकर व्यापारियों ने विशेष इंतजाम किए हैं. धनतेरस का पर्व 10 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ेगी. इस दिन सोने-चांदी के सिक्के खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इसके लिए बाजार में सोने, चांदी के सिक्कों के साथ ही लक्ष्मी और गणेशजी की मूर्ति की काफी डिमांड है. ज्वेलर्स संजीव औतार अग्रवाल बताते हैं कि पिछले वर्षों में 5 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम और 50 ग्राम के सिक्कों की काफी खरीदारी होती थी. मगर, इस वर्ष सोने का 01 और 02 ग्राम, चांदी का सिक्का 5 और 10 ग्राम तक का तैयार किया गया है. बाजार में 01 ग्राम के सोने के सिक्के की कीमत 6000, 2 ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 12000 रुपए और 5 ग्राम सोने के सिक्के की कीमत 30000 रुपए तय की गई है. इसके साथ ही चांदी भी दो तरह की होती है. 5 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 450 और 10 ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत 900 रुपए तय की गई है. चांदी की सिक्कों पर कई ज्वेलर्स डिस्काउंट और ऑफर भी दे रहे हैं. मगर, इस बार सबसे अधिक कम वजन में अच्छी डिजाइन की ज्वेलरी की अधिक मांग है. अगर, आप भी धनतेरस के शुभ अवसर पर सोने या चांदी की सिक्के खरीदने वाले हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

सोने-चांदी के सिक्के खरीदते समय रखें ख्याल

दिवाली पर सोने और चांदी के सिक्के लाइसेंस धारक ज्वेलर से ही खरीदें. आप जब भी ज्वेलरी खरीदते हैं, तो आपको उसकी कीमत के साथ मेकिंग चार्ज के बारे में पता होना चाहिए. देश में हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीदना अनिवार्य कर दिया है. इस नियम के लागू होने के बावजूद कई ज्वेलर बिना हॉलमार्क की ज्वेलरी खरीदते हैं. आपको भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) हॉलमार्क वाला ही गोल्ड खरीदना चाहिए. आपको बता दें कि हॉलमार्क गोल्ड की शुद्धता बताता है. गोल्ड की शुद्धता को कैरेट के जरिये भी नापा जा सकता है, जितना ज्यादा कैरेट होता है, उतना ही सोना शुद्ध माना जाता है. इसका मतलब है कि 18 कैरेट गोल्ड से ज्यादा शुद्ध 24 कैरेट गोल्ड होता है.

Also Read: यूपी का प्रदूषण से फूला दम, दिल्ली से ज्यादा मेरठ की हवा जहरीली, दुनिया के प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर
बाजार गुलजार, सबसे अधिक कार की बुकिंग

दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार सज चुका है. बाजार में खरीदारों की भीड़ है. कपड़ों, जूता, चप्पल, ड्राई फ्रूट, मिठाई आदि की दुकान ग्राहक की भीड़ से फुल हैं. बरेली के बाजार में जाम न लगे. इसलिए रूट डायवर्जन किया गया है. बरेली में बड़ी संख्या में कार और बाइक की बुकिंग की गई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें