मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर नाली के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. युवक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव नहीं ले जाने दे रहे है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने समय रहते हुए कार्रवाई नहीं की है. जिसके कारण यह घटना घटी है. यह घटना घिरोर थाना क्षेत्र के पचावर गांव की बतायी जा रही है. मृतक के परिजनों ने एसपी से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. दो दिन पहले मृतक के परिवार पर हमला हुआ था. इस हमले में परिवार के 6 लोग घायल हो गये थे.
परिजनों ने कहा- पुलिस की लापरवाही से हुई हत्या
जानकारी के अनुसार मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के पचावर गांव में गुरुवार की देर रात छत पर सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. परिजनों ने पुलिस की लापरवाही से हत्या का आरोप लगाते हुए शव नहीं उठने दिया. परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले हुए झगड़े में अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज ये हत्या न होती. मौके पर पहुंचे एएसपी ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
गांव पचावर निवासी संजय पुत्र गंगाचरण गुरुवार की रात छत पर सोने के लिए चला गया था. देर रात को घर में घुसे आरोपियों ने सोते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक हत्या करने वाले वहां से भाग निकले. परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले आरोपी पक्ष से झगड़ा हुआ था. लेकिन पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की. इसकी शिकायत दो दिन पहले एसपी से भी की गई थी. अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो संजय की हत्या नहीं होती. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.