14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ‘सोलर लाइट’ से होगा रोशन, पीपीपी मॉडल पर होगा कार्य

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा. 296 किमी लंबे एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सोलर पैनल्स लगाए जाएंगे. पीपीपी मॉडल के जरिए यह परियोजना पूरी होगी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सौर ऊर्जा से रोशन करेगा. इसके लिये ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट’ का लेटर जारी किया गया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को सोलर एक्सप्रेसवे में परिवर्तित करने के लिए पीपीपी मॉडल के अंतर्गत वृहद स्तर पर सोलर पैनल इंप्लांटेशन के जरिए मूर्त रूप दिया जाएगा.

‘एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट’ का लेटर जारी

यूपीडा से मिली जानकारी के अनुसार 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सौर ऊर्जा चालित विकसित करने ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट’ का लेटर जारी कर इच्छुक आवेदनकर्ताओं के आवेदन मांगे गए हैं. इसके अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सोलर पैनल्स को इंपैनल करने के लिए निजी कंपनियों से आवेदन व सुझाव मांगे गये हैं. इसके लिए यूपीडा ने 17 अगस्त दोपहर 3 बजे तक का समय दिया है.

upeida2@gmail.com पर करें अप्लाई

इच्छुक आवेदनकर्ता upeida2@gmail.com पर अप्लाई किया जा सकता हैं. इन प्राप्त आवेदनों में से चयनित आवेदनकर्ता को फिर आगे प्रेजेंटेशन देने के लिए बुलाया जाएगा, जिसके फाइनल होने पर सोलर पैनल लगाए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के सबसे आधुनिक औऱ सुविधा संपन्न परियोजना है.

Also Read: UP News: एक्सप्रेस-वे, हाई-वे, एयरपोर्ट के निर्माण से बेहतर हुई यूपी की कनेक्टिविटी
चार लेन चौड़ा और 296 किलोमीटर चौड़ा

4 लेन वाले इस 296 किलोमीटर लंबे हाइवे में मेन कैरियज वे व सर्विस लेन के तौर पर दो हिस्से हैं. इन्हीं दोनों के बीच लगभग 15 से 20 मीटर चौड़ाई की पट्टी वाला क्षेत्रफल पूरे एक्सप्रेस-वे में फिलहाल खाली है. जिसे कृषि भूमि से अलग करने व बाड़ लगाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. अब इसी क्षेत्र को सोलर पैनल्स से पाटने की योजना है. इससे पूरा एक्सप्रेस-वे सौर ऊर्जा से लैस हो जाएगा.

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे एक नजर में

यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है. इस एक्सप्रेसवे से संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माध्यम से सीधे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ जाएगा.

  • 29 फरवरी 2020 को पीएम मोदी रखी आधारशिला

  • 296.07 किलीमीटर लंबाई

  • 14716 करोड़ रुपये लागत

  • चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा को जोड़ा

  • आगरा-एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जायेगा

  • चार लेन है

  • भविष्य में छह लेन का किया जायेगा

  • 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस लेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें