Buddha Purnima 2023: हिंदू धर्म में वैशाख मास में पड़ने वाली पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस साल 2023 में पहली पूर्णिमा 5 मई दिन शुक्रवार को पड़ रही है. यह पूर्णिमा बुद्ध पूर्णिमा है. इसी दिन महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था. हर साल लोग बड़े ही धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा मनाते हैं. आइए जानते हैं बुद्ध पूर्णिमा 2023 डेट, बुद्ध पूर्णिमा के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि आदि के बारे में.
बुद्ध पूर्णिमा 2023 डेट
वैशाख की पहली पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा की तारीख 4 मई दिन गुरुवार रात करीब 11:45 से हो रही है और समापन अगले दिन 5 मई दिन शुक्रवार को रात 11 बजकर 4 मिनट तक है. पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार इस साल 2023 में बुद्ध पूर्णिमा उदय तिथि पांच मई को ही मनायी जाएगी.
बुद्ध पूर्णिमा 2023 शुभ मुहूर्त
वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा इस बार 2023 में 5 मई को ही मनाई जाएगी. इस साल पूर्णिमा पर शुभ योग बन रहे हैं. बुद्ध पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त 4 मई 2023 सुबह 11 बजकर 45 से शुरू हो रही है और अगले दिन 5 मई 2023 रात 11:00 बजकर 4 मिनट तक है. इसके साथ ही 5 मई को साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. इस साल पांच मई को पहला चंद्र ग्रहण रात 8:45 पर लगेगा और रात 1 बजे तक रहेगा.
बुद्ध पूर्णिमा 2023 पूजा विधि
पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के दिन यानी 5 मई को सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदी गंगा यमुना या सरयू में स्नान कर लें. स्नान के बाद उगते हुए सूर्य देव को अर्थ दें. भगवान बुद्ध को शहद फल फूल अर्पित करें और पूजा करें.