Umesh Pal Murder Case News: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच लाख रुपये के इनामी आरोपी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन गोवा में मिली है. अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की होटल में ठहरने की आशंका है. प्रयागराज हत्याकांड में उमेश पाल सहित 2 सुरक्षाकर्मियों की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान अभी फरार चल रहे हैं. गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिलते ही प्रयागराज पुलिस सक्रिय हो गई है. वहीं इनपुट मिलने के बाद पुलिस और STF टीम जांच में जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डू मुस्लिम और माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम पर यूपी पुलिस पहले ही 5-5 लाख रुपये का इनाम रख चुकी है. प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या के बाद मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम की पुलिस पिछले काफी दिनों से तलाश कर रही है. दोनों आरोपी अब तक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे हैं.
लेटेस्ट वीडियो
Umesh Pal Murder Case: बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिली , UP पुलिस और STF की टीम जांच में जुटी
Umesh Pal Murder Case News: प्रयागराज में दिनदहाड़े हुए उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच लाख रुपये के इनामी आरोपी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन गोवा में मिली है. अतीक के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की होटल में ठहरने की आशंका है.
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
