23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

यूपी बोर्ड: छात्र 7 जून तक करें कंपार्टमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें अप्लाई

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख नजदीक है. अप्लाई करने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इन स्टेप्स का पालन करके आवेदन कर सकते हैं.

Lucknow : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पंजीकरण प्रक्रिया 7 जून तक होगी. छात्र जल्दी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करके पंजीकरण कर सकते हैं. ताकि, आखिरी तारीख में उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की साल 2023 की हाईस्कूल और इंटर परीक्षाफल से जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं या जिन्हें एक या दो विषयों में कंपार्टमेंट आए हैं, वे बोर्ड की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए देना होगा इतना शुल्क

बोर्ड सचिव के मुताबिक कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. छात्र किसी भी एक विषय के लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम दे सकते हैं. वहीं, दो विषय में फेल होने वाले छात्र भी कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंप्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए छात्रों को 256 रुपए देना होगा. वहीं यूपी बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 के लिए छात्रों को 306 रुपए देना होगा. शुल्क का भुगतान चालान के माध्यम से करना होगा. कंपार्टमेंट फॉर्म को ऑनलाइन जमा करने के बाद छात्रों को अगले तीन दिनों में यूपी बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय में हॉर्ड कापी भी जमा करना होगा.

यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को घोषित किया था परिणाम

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था. जिसमें 89.78 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. जबकि 12वीं में 75.52 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वही बोर्ड परीक्षा में 10वीं कक्षा के लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 प्रतिशत था. जबकि लड़कियों का 93.34 प्रतिशत था.

इसके अलावा 12वीं कक्षा की परीक्षा में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.34 प्रतिशत था, जबकि 83 प्रतिशत लड़कियां 12वीं में पास हुईं थीं. आपको बता दें कि बोर्ड की उत्तर प्रदेश बोर्ड एशिया का सबसे बड़ा रीजनल बोर्ड है. इस बार परीक्षा में कुल 50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें