7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘वैभव की दुनिया में नाचती हैं मायावती’, BJP विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल, बसपा ने दी आंदोलन की चेतावनी

up election 2022: बलिया में एक समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधायक ने यह टिप्पणी की है जिसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बलिया नगर कोतवाली में तहरीर दी है.

यूपी की राजनीति में अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहने वाले बलिया जिले की बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर विवादित बयान दिया है. सुरेंद्र सिंह के बयान के बाद सियासी गलियारों में हंगामा शुरू हो गया है.

बलिया में एक समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा विधायक ने यह टिप्पणी की है जिसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए बलिया नगर कोतवाली में तहरीर दी है. बसपा कार्यकर्ताओं ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह पर कार्रवाई नहीं की गयी तो बसपा आंदोलन करेगी.

इस बीच, भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने बाद मीडिया को दूरभाष पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि हमने मायावती के खिलाफ कोई असंसदीय या अमर्यादित टिप्पणी नहीं की है. हमने यही बोला है कि दलित हितों की बात करने वाली मायावती वैभव की दुनिया में नाचती हैं. उनका दलितों से कोई लेना-देना नहीं है.’

बलिया की बैरिया सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह अपने विवादास्पद बयानों की वजह से लगातार चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने हाल ही में मोदी- योगी की तुलना भगवन श्रीराम एवं हनुमान से की थी. इतना ही बंगाल चुनाव के समय सुरेंद्र सिंह टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को लंकिनी बता दिया था. उनके इस बयान पर भी काफी हंगामा हुआ था.

बता दें कि 2017 के चुनाव से पहले बीजेपी के नेता दयाशंकर सिंह ने विवादित बयान दिया था, जिसके बाद सियासी हंगामा शुरू हो गया था. हालांकि पार्टी ने दयाशंकर सिंह को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया था.

Also Read: UP Election 2022: कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच वरुण गांधी का बयान, ये सब अफवाह

इनपुट : उत्पल पाठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें