24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP: सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा-2027 में फिर से फहरेगा भाजपा का परचम

BJP: उत्तर प्रदेश बीजेपी की कार्य समिति की बैठक में सीएम योगी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, अरुण सिंह, संगठन महामंत्री धर्मपाल, राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र नागर शामिल हुए.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीजेपी (BJP) की कार्य समिति की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थिति में बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपने कार्य किया है. जब आप विपक्ष में थे, तब जनता के मुद्दों को लेकर लड़ते थे. जब सरकार में हैं तो यूपी में सुरक्षा का वातावरण देखने को मिल रहा है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में 10 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी को अभी से सक्रिय होना होगा.

आज से 2027 की तैयारियों में जुटें

मुख्यमंत्री ने रविवार को डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में कहा कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव होना होगा. किसी भी प्रकार की अफवाहों का तत्काल खंडन करना होगा. लोकसभा और राज्यसभा सांसद के साथ ही विधायकगण, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन और पार्षद सभी लोग आज से ही 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं. हमें एक बार फिर प्रदेश में भाजपा का परचम लहराना है.

विपक्ष आज फिर से उछल कूद मचा रहा है

सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने यूपी में 2014, 2017, 2019 और 2022 में बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए विपक्ष पर लगातार दबाव बनाए रखा था. 2014 और उसके बाद के चुनावों में जितना मत प्रतिशत भाजपा के पक्ष में था, 2024 में भी भाजपा उतना वोट पाने में सफल रही है. लेकिन वोटों की शिफ्टिंग और अति आत्मविश्वास ने हमारी अपेक्षाओं को चोट पहुंचाई है. जो विपक्ष पहले हार मान के बैठ गया था, वो आज फिर से उछल-कूद मचा रहा है.

आज मोहर्रम हो रहा है ये पता भी नहीं चलता

सीएम योगी ने कहा कि कभी मोहर्रम में सड़कें सूनी हो जाती थीं. आज मोहर्रम हो रहा है ये पता भी नहीं चलता. ताजिया के नाम पर घर तोड़े जाते थे, पीपल के पेड़ काटे जाते थे, सड़कों के तार हटाए जाते थे. आज कहा जाता है कि गरीब की झोपड़ी नहीं तोड़ेंगे, तार नहीं तोड़ेंगे. हमारा स्पष्ट तौर पर निर्देश है कि पर्व और त्योहार मनाना है तो नियमों के अंतर्गत मनाओ, वरना घर में बैठ जाओ. भाजपा ने पूरे देश में विधि और सुशासन की सरकार चला के दिखाया है.

फ्री राशन धर्म देखकर नहीं दे रहे

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जाति, मत, मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं करते. 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन किसी की जाति, धर्म देखकर नहीं मिल रहा. कोरोना काल में भी भूख से मौत और आत्महत्या नहीं होने दिया गया. सीएम योगी ने कहा कि जब जेपी नड्डा देश के स्वास्थ्य मंत्री बने थे, तब मैं एक सांसद के नाते उनसे मिला था. इन्सेफेलाइटिस को हमारी सरकार ने प्राथमिकता पर रखा और 40 साल से ज्यादा समय से पूर्वांचल में आतंक मचाने वाली इस बीमारी को हमने जड़ से समाप्त कर दिया. आज गोरखपुर में एम्स शुरू हो गया है.

समाजवादियों ने राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को लहुलुहान किया

सीएम योगी ने कहा कि लोहिया ने कहा था कि जब तक भारत में राम, कृष्ण और शिव की पूजा होगी, भाारत को कोई समाप्त नहीं कर सकता. मगर इन समाजवादियों ने राम, कृष्ण और शिव की परंपरा को लहुलुहान किया था. जब प्रयागराज में राजू पाल और उमेश पाल की हत्या होती है, तब क्या ये लोग पिछड़ी जाति के नहीं थे? कृष्णानंद राय के साथ रमेश पटेल और रमेश यादव भी मौत के घाट उतार दिए गए थे. क्या ये पिछड़ी जातियों के नहीं थे? आज माफिया के लिए फातिहा पढ़ने वाले फिर से चिल्ला-चिल्ला कर चुनौती देने की स्थिति में आ गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें