31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अयोध्या: राम के धाम में भव्य दर्शन के साथ पर्यटक उठाएंगे क्रूज का लुत्फ, मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं

रामनगरी अयोध्या में आने वाले दिनों में श्रद्धालु भव्य राम मंदिर में अपने आराध्य का दर्शन पूजन के साथ क्रूज का भी आनंद ले सकेंगे. इस तरह अयोध्या देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हो जाएगा, जहां क्रूज सुविधा उपलब्ध है. यूपी में इससे पहले वाराणसी में लोग इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

Lucknow: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण कार्यों में तेजी के बीच क्रूज चलाने की योजना ने भी गति पकड़ ली है. इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. पर्यटन विभाग ने योजना को अमली जामा पहनाने के लिए खास प्लान तैयार किया है. इसके लिए सबसे अहम जमीन को लेकर अड़चन दूर कर ली गई है. पर्यटकों को क्रूज में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

राम नगरी अयोध्या में आने वाले दिनों में सरयू नदी में पर्यटक क्रूज का आनंद लेते नजर आएंगे. यहां उन्हें आधुनिक रेस्टोरेंट्स सहित कई अन्य तरह की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे इस धार्मिक नगरी में उनका आनंद कई गुना ज्यादा बढ़ जाएगा. बताया जा रहा है कि इसके लिए दिल्ली की संस्था एमएस गैलेक्सी ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड को जिम्मा सौंपा जा रहा है.

ये अयोध्या क्रूज लाइंस कंपनी के नाम से नगर निगम अयोध्या और पर्यटन विभाग के जरिए योजना की शुरुआत करने जा रही है. राम कथा पार्क के करीब सरयू नदी के तट पर दो एकड़ भूमि का चयन कर कार्य शुरू भी कर दिया गया है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो जनवरी तक इस योजना का शुभारंभ हो जाएगा.

Also Read: बसपा सुप्रीमो मायावती का विरोधी दलों पर हमला, बोलीं- बैकलॉग के नहीं भरे जाने से सरकारों के प्रति अविश्वास बढ़ा

रामनगरी अयोध्या में सरयू नदी में क्रूज संचालन के लिए दो बड़ी कंपनियों ने तैयारी शुरू कर दी है. गुप्तार घाट के पास जहां अलकनंदा कंपनी रामायण क्रूज़ निर्माण की तैयारी में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या के राम घाट क्षेत्र स्थित सरयू के किनारे अयोध्या क्रूज लाइंस अपने प्लान के तहत काम शुरू कर रही है. कंपनी के लोगों के मुताबिक क्रूज में बैठने के बाद पर्यटक अत्याधुनिक रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे. इसके साथ ही अयोध्या लाइंस कंपनी हाउसबोट का भी संचालन करेगा, जिसमें पर्यटकों को ठहरने के लिए आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.

अयोध्या क्रूज लाइंस के सदस्य मनोज कुमार के मुताबिक कंपनी पहले भी दुबई और गोवा में क्रूज का संचालन कर रही है. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. इसके बाद यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वहीं कंपनी ने योजना बनाई है लगभग 150 पैसेंजर की दो क्रूज को चलाए जाए.

इनमें एसी सहित अन्य सुविधाएं होंगी. 10-10 कमरों के दो हाउसबोट इसका खास आकर्षण होंगे. क्रूज में भोजन को लेकर खास इंतजाम होंगे. इस तरह पर्यटकों को सभी तरह की सुविधाएं यहां मिलेंगी. बताया जा रहा है कि पर्यटन विभाग के जरिए जमीन की एनओसी कंपनी को मिल गई है और नगर निगम के साथ एक अनुबंध पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे. वहीं योजन को धरातल पर उतारने के लिए क्रूज का ऑर्डर दे दिया गया है.

नगर निगम के अपर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता के मुताबिक जमीन अयोध्या क्रूस लाइंस के लिए पर्यटन विभाग से ली गई है. नगर निगम जल्द संबंधित एजेंसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर जमीन उसे सौंप देगा. अयोध्या क्रूज लाइंस ने सरयू में चार क्रूज चलाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे सशर्त मंजूरी दे दी गई है. बताया जा रहा है कि नगर निगम की शर्तों के मुताबिक एजेंसी निगम को निर्धारित किराए के साथ व्यापार में लाभांश का तीन प्रतिशत भी देगी. इस तरह जल्द ही योजना के कार्यों में तेजी देखनी को मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें