10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल नजरबंद, कौशांबी में अमित शाह- सीएम के रुकने तक रहेंगी हाउस अरेस्ट, देखें Video

' कौशांबी वासियों के सम्मान में आयोजित कौशांबी स्थापना दिवस में जाने से रोकने के लिए प्रशासन द्वारा मुझे मेरे आवास पर नजरबंद कर लिया गया है . ' सपा विधायक डॉ पल्लवी पटेल के इस ट्वीट के बाद राजनीति गरमा गयी. डॉ पल्लवी सोनेलाल पटेल की बेटी हैं. डिप्टी सीएम KP मौर्य को हराकर विधानसभा पहुंची हैं.

लखनऊ. विधान सभा चुनाव में कौशांबी के सिराथू से समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ पल्लवी पटेल को जिला प्रशासन ने नजरबंद (हाउस अरेस्ट) का लिया है. कौशांबी में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले यह कार्रवाई की गयी है. प्रशासन को आशंका थी कि विधायक भाजपा नेताओं के कार्यक्रम में हंगामा कर सकती हैं. डॉ पल्लवी पटेल ने विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हराया था. पार्टी विधायक को नजरबंद करने की घटना पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

विधायक  ने खुद ट्वीट कर नजरबंद होने की खबर दी

सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कौशांबी में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए यहां पहुंचे थे.सपा विधायक डॉ पल्लवी पटेल जिला के स्थापना दिवस पर जनता से मिलने निकली ही थीं. प्रशासन को इसकी भनक लगी तो उनको रोक कर नजरबंद कर दिया. सपा विधायक को उनके आवास पर ही नजरबंद किया है. प्रशासन की इस कार्रवाइ को लेकर डॉ पल्लवी पटेल नेनाराजगी प्रकट की. साथ ही अपने साथ के घटनाक्रम का ब्यौरा दिया.

जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी

इस घटना को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव का कहना है कि विपक्ष की महिला विधायक डॉ. पल्लवी पटेल को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नज़र बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है. कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी. बताया जा रहा है कि डॉ पल्लवी पटले को कौशांबी महोत्सव में शिरकत करने के लिए प्रशासन ने निमंत्रण तक नहीं दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें