10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश यादव बोले- यूपी के मुख्यमंत्री हमसे पहले परिवारवाद का उदाहरण, मणिपुर जैसी घटनाएं दोबारा नहीं हों…

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा​ कि जो घटना मणिपुर में हुई, ऐसा किसी भी देश में नहीं हुआ होगा. आज हम दोबारा 15 अगस्त पर वहीं खड़े हैं, क्या हमारे देश के गरीबों और किसानों की आय दोगुनी हो गई? क्या करोड़ों नौजवानों को नौकरी मिल गई? आज जिस तरह से महंगाई है, यह चिंता का विषय है.

Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर इटावा के सैफई विकास खंड कार्यालय पर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब देश में मणिपुर जैसी डरावनी हिंसक घटनाएं दोबारा नहीं हों, इसका संकल्प हर देशवासी को लेना होगा.

सैफई में फहराया 158 फीट का तिरंगा

अखिलेश यादव अपने गृह गांव सैफई में 158 फीट ऊंचे तिरंगा ध्वज फहराने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो घटना मणिपुर में हुई, ऐसा किसी भी देश में नहीं हुआ होगा. आज के दिन हम लोगों को यह भी अपील करनी चाहिए कि मणिपुर के लोग जिस सद्भावना, प्रेम के साथ मिलजुल कर रह रहे थे, वैसे ही रहें. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में इस तरीके का व्यवहार किसी भी बेटी के साथ महिला के साथ व्यवहार नहीं हो.

भाजपा पर परिवारवाद का आरोप

सपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से देश नष्ट होने की टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने लाल किले से और परिवारवाद वाली बात कही है, तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी देखना चाहिए. परिवारवाद के हम लोग तो बाद में उदाहरण बने हैं. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले उदाहरण हैं. हमसे पहले परिवारवाद किसी ने अपनाया है, तो वो भाजपा ने अपनाया है.

Also Read: Independence Day 2023: कानपुर 1857 में 16 दिन के लिए हुआ था आजाद, नाना साहेब पेशवा का चलता था शासन
किसानों की आय क्या दोगुनी हुई?

सपा अध्यक्ष ने कहा​ कि आज हम दोबारा 15 अगस्त पर वहीं खड़े हैं, क्या हमारे देश के गरीबों और किसानों की आय दोगुनी हो गई? क्या करोड़ों नौजवानों को नौकरी मिल गई? आज जिस तरह से महंगाई है यह हमारे देश के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी पहचान ये है कि हम मानवतावादी लोग हैं. हम लोगों के बीच में भाईचारा, एकजुटता, गंगा-जमुनी तहजीब है. हमेशा हम लोगों ने कहा है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब लोग हैं भाई-भाई.

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं स्वतंत्रता दिवस की पूरे देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महा पुरुषजनों ओर देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अमिट योद्धाओं को याद करते हैं.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आह्वान पर लगातार क्रांतिकारियों के संघर्ष और कुर्बानी के बाद देश को आजादी मिली. हम सब उन्हें याद करते हैं और आज के दिन संकल्प लेते हैं कि जो सपने स्वतंत्रता सेनानियों ने देखे उन्हें पूरा करने के लिए हम सभी प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम भगत सिंह, सुखदेव और तमाम क्रांतिकारियों को भी नमन करते हैं.

भाजपा सरकार ने झूठ फैलाने का ले रखा है ठेका

अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार ने झूठ फैलाने का ठेका ले रखा है. भाजपा सरकार के किसी भी एक काम में पारदर्शिता एवं ईमानदारी नहीं झलकती है. भाजपा सरकार जबसे सत्ता में आई है विकास कार्य अवरुद्ध हो गए है. वहीं महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. भाजपा ने व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.

झूठे आंकड़े प्रस्तुत करने का रिकार्ड बना रही भाजपा सरकार

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार झूठे आंकड़े प्रस्तुत करने का रिकार्ड बना रही है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 131 करोड़ से ज्यादा पौधारोपण का दावा किया जा रहा है, जबकि पौधारोपण के नाम पर अधिकतर जिलों में सिर्फ खानापूर्ति हुई है.

किसकी जेब में गई गड्ढे भरने के लिए बजट की धनराशि

सपा अध्यक्ष ने कहा कि ने कहा कि भाजपा सरकार छह साल से अधिक समय से सड़कों पर गड्ढे भरने के झूठे दावे करती चली आ रही है. कई तारीखों और कई बजटों के आवंटन के बावजूद कहीं काम होता नहीं दिख रहा है. सड़कों के गड्ढ़े भरे नहीं गए हैं. तमाम जनपदों में सड़कों में गड्ढ़ों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौतें हो रही है. मुख्यमंत्री बताते नहीं कि गड्ढे़ भरने के लिए बजट में जो धनराशि रखी गई थी वह किसकी जेब में चली गई है?

जनता की आंखों में धूल झोंक रही भाजपा

अखिलेश यादव ने कहा कि सच तो यह है कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है. गड्ढ़ामुक्त सड़कों के नाम पर केवल झूठी बयानबाजी हो रही है. बस्ती, मेरठ, मैनपुरी और कन्नौज में जर्जर सड़कों में कई-कई फुट के गहरे गड्ढे हो गए हैं. राजधानी लखनऊ में विभिन्न क्षेत्रों में सड़कें खुदी पड़ी हैं और गड्ढे बिना भरे पड़े हुए हैं.

छह साल में एक भी बिजली का प्लांट नहीं लगाया

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार का सबसे बड़ा झूठ तो बिजली की आपूर्ति को लेकर है. साढ़े छह साल में एक भी बिजली का प्लांट नहीं लगाया गया है. न ही बिजली के प्लाटों की कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी हुई है. फिर भी 24 घंटे बिजली देने का झूठा दावा किया जा रहा है. केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति करने में हिमांचल प्रदेश को छोड़कर देश के अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश पीछे है. समाजवादी सरकार में बिजली की जो व्यवस्था बनाई गई थी उसको भी भाजपा सरकार ने चौपट कर दिया है.

भाजपा सरकार में जमीन पर नहीं हो रहा कोई काम

अखिलेश यादव ने कहा कि जाहिर है कि भाजपा सरकार में जमीन पर कोई काम नहीं हो रहा है. सिर्फ हवा-हवाई झूठे वादे किये जा रहे हैं. समाजवादी सरकार के कामों को ही अपना बताकर भाजपा सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है. भाजपा की साजिशों और षडयंत्रों से जनता परिचित है। जनता मन बना चुकी है कि वह भाजपा को सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त देकर संविधान और लोकतंत्र को बचाएगी.

Sanjay Singh
Sanjay Singh
working in media since 2003. specialization in political stories, documentary script, feature writing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel