25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अखिलेश यादव बोले- मेरे मिलने के बाद भाजपा वालों ने छीन लिया सारस, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लेकर कही ये बात

अमेठी में सारस और आरिफ की दोस्ती सुर्खियों में आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंचे थे. अब वन विभाग ने सारस को समसपुर पक्षी विहार रायबरेली भेज दिया है. इस पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके मिलने के बाद भाजपा वालों ने सारस को छीन लिया.

Lucknow: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेठी में युवक आरिफ और सारस की दोस्ती वाले मामले में वन विभाग के कदम को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को आरोप लगाया कि उनके मिलने के बाद भाजपा वालों ने सारस को छीन लिया. इस दौरना आरिफ भी उनके साथ मौजूद रहे. अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जिससे मिलने जाता हूं, सरकार उससे सब कुछ छीन लेती है. मैं इनसे मिला तो इनसे सारस छीन लिया गया.

सारस को खुला छोड़ने को लेकर मुख्यमंत्री से उम्मीद नहीं

अमेठी में सारस और आरिफ की दोस्ती सुर्खियों में आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मिलने पहुंचे थे. अब वन विभाग ने सारस को समसपुर पक्षी विहार रायबरेली भेज दिया है. इस पर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके मिलने के बाद भाजपा वालों ने सारस को छीन लिया. उन्होंने कहा कि सारस का संरक्षण केंद्र इटावा में बन रहा था. वह भी भाजपा वाले छीन ले गए. पर्यावरण के लिए भाजपा वाले कुछ नहीं करेंगे. ये लोग सारस को कैद कर रहे हैं. जो मुख्यमंत्री सदन में झूठ बोलते हो, उनसे क्या उम्मीद करें कि सारस को खुला छोड़ देंगे.

अमेठी जाकर आरिफ से की थी मुलाकात

दरअसल अमेठी के युवक मोहम्मद आरिफ को एक साल पहले घायल हालत में सारस मिला था. आरिफ इसे घर लेकर आए और इलाज कराया. इसके बाद से सारस उनके घर में रहने लगा. वहीं आरिफ जहां जाते, तो सारस उड़ता हुआ उनके साथ रहता. इसका वीडियो वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने अमेठी जाकर आरिफ से मुलाकात की थी. वहीं वन विभाग के सारस को ले जाने को लेकर उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कटाक्ष किया. सपा अध्यक्ष ने कहा कि वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गयी, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाने वालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह किसी के साथ कभी भी कर सकते हैं पर्यटन

सपा अध्यक्ष ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि जयवीर ने मैनपुरी में हमारी मदद की थी. चुनाव में जयवीर सिंह ने हमारी मदद की थी.पर्यटन मंत्री किसी के साथ कभी भी पर्यटन कर सकते हैं.

लोकतंत्र की बात करने वाले संविधान को कर रहे खत्म

सपा अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के उत्पीड़न को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजम खान का परिवार इसलिए परेशान है, क्योंकि वह समाजवादी हैं. हम अधिकारियों से कहेंगे कि मन भर लो. अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग लोकतंत्र की बात करते हैं, वह संविधान को खत्म करने का काम कर रहे हैं. गोमती में देखिए, कैसे नाले गिर रहे हैं.

भाजपा के लोग गमला चोर

सपा अध्यक्ष ने कहा कि योगी होकर भी मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने एक हजार एकड़ में 1 लाख 36 हज़ार पेड़ लगाए. इन्होंने 150 करोड़ पेड़ कहां लगाए? इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है. इन्वेस्टर्स समिट में एक पेड़ नहीं लगाया. जो पेड़ लगाए, वो गमले बीजेपी के लोग चोरी कर ले गए. जब से इनकी सरकार आई है. इन्होंने पेड़ कटवाए हैं. हमने एक हजार एकड़ में पेड़ लगवाए थे. 1.36 लाख पेड़ लगाए थे. ये पेड़ मैंने और नेताजी ने लगाए थे. आप इटावा लायन सफारी के सामने ये पेड़ देख सकते हैं.

किसानों की दुश्मन है सरकार

सपा अध्यक्ष ने सरकार को किसानों का दुश्मन बताया और आलू खरीद को लेकर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्राइवेट कंपनियों को गेहूं खरीदवा रहे है, क्योंकि कल इनको मुनाफा लेना है. ये आम आदमी के दुश्मन हैं. किसानों के दुश्मन हैं. सदन में कहते हैं कि एक हजार से आलू खरीदेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें