7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12वीं पास ने गलत लिखी हिंदी 5वीं पास लड़की ने तोड़ा रिश्ता

लखनऊ : आज तक शादियां सिर्फ दहेज, लेन-देन, लड़का व लड़की की कद-काठी और रूप रंग के कारण टूटती आयी है. यह सभी कारण रिश्ते टूटने के लिए काफी आम होते हैं. ऐसे में एक अजीब मामला सामने आया है. इस वाकये में शादी टूटने का कारण बेहद ही रोचक है. यूपी के मैनपुरी में […]

लखनऊ : आज तक शादियां सिर्फ दहेज, लेन-देन, लड़का व लड़की की कद-काठी और रूप रंग के कारण टूटती आयी है. यह सभी कारण रिश्ते टूटने के लिए काफी आम होते हैं. ऐसे में एक अजीब मामला सामने आया है. इस वाकये में शादी टूटने का कारण बेहद ही रोचक है. यूपी के मैनपुरी में एक रिश्ता सिर्फ इसलिए टूट गया, क्योंकि लड़की ने लड़के को हिंदी के तीन शब्द लिखने को कहे और लड़का उन तीन शब्दों को शुद्ध-शुद्ध नहीं लिख पाया. इस बात पर लड़की ने रिश्ते से मना कर दिया. लड़की ने लड़के को सांप्रदायिक, दृष्टिकोण और परिश्रम जैसे शब्द लिखने को कहा था. इस घटना को जानने के बाद कई लोगों ने दोनों परिवारों को समझाया, लेकिन बात नहीं बनी.

… और अंत में लड़की ने लिया कड़ा फैसला

मैनपुरी जिले के कुरावली एरिया में रहने वाली लड़की का रिश्ता फर्रुखाबाद के एक युवक से तय हुई थी. लड़का 12वीं पास था, जबकि लड़की ने सिर्फ पांचवीं तक पढ़ाई की थी. सोमवार को तय हुआ कि लड़का-लड़की मैनपुरी के नुमाइश ग्राउंड में मिलेंगे. मंगलवार दोपहर में दोनों अपने-अपने परिवारों के साथ वहां पहुंचे. अकेले में बातचीत शुरू हुई तो लड़के ने लड़की को एक डायरी निकाल कर दी और हिंदी के कुछ शब्द लिखने को कहा. लड़की ने सब कुछ एकदम सही-सही लिख दिया. इसके बाद लड़के ने अपनी तरफ से रिश्ते के लिए हामी भर दी. इसी बीच लड़की का माथा ठनका और उसने भी लड़के की परीक्षा लेने की बात कही. लड़की ने लड़के को वही डायरी और कलम देकर तीन शब्द लिखने को कहा. लड़की ने सांप्रदायिक, दृष्टिकोण और परिश्रम शब्द के साथ लड़के से उसके घर का पता भी लिखवाया. जब डायरी की जांच हुई तो पता समेत सभी शब्द अशुद्ध लिखे हुए मिले. इस पर लड़की ने बड़ा ही बोल्ड स्टेप उठाया. उसने रिश्ते से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें