लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के निमंत्रण पर कान्हा उपवन का दौरा करेंगे. लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में स्थित इस उपवन में जाकर वे यहां की गोशाला में गऊओं का निरीक्षण भी करेंगे. इस गोशाला को अपर्णा यादव का ही एक एनजीओ चलाता है.
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बीते चार साल से जीव आश्रय नामक एक एनजीओ चलाती है. एनजीओ की मदद से लावारिश पशु गाय, भैंस और कुत्तों को कान्हा इस उपवन में ले जाकर देखभाल की जाती है. शुक्रवार को अपर्णा यादव के निमंत्रण पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ गऊओं समेत इन प्राणियों को देखने गोशाला जायेंगे. सीएम योगी के साथ अपर्णा और प्रतीक यादव भी वहां मौजूद होंगे.
बता दें कि पिछले हफ्ते ही अपर्णा यादव प्रतीक यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को फूलों का एक गुलदस्ता भी भेंट किया था. हालांकि, सीएम के साथ इस मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात बताया था.
अपर्णा यादव ने इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अपर्णा पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थीं. उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था. रीता बहुगुणा जोशी इस सीट से लंबे समय से विधायक रही थीं. इससे पहले वह कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीतती रही हैं, लेकिन इस बार उन्होंने चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गयी थीं.