लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेता दयाशंकर सिंह की भाजपा में वापसी हो गयी है. पार्टी से निकाले गये दयाशंकंर सिंह को भाजपा ने वापस पार्टी में शामिल कर लिया है. इसकी जानकारी यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दी. आपको बता दें कि दयाशंकर सिंह यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की है.
दया शंकर सिंह ने कहा था…
मायावती को लेकर उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने कहा था कि मायावती टिकट बेचती हैं…. वो इतनी बड़ी नेता हैं, तीन बार सूबे की मुख्यमंत्री रही हैं. लेकिन वो उन्हें पार्टी का टिकट देती हैं जो उन्हें 1 करोड़ रुपये देने के लिए हामी भर देता है. इस वाक्य के बाद उन्होंने टिकट के लिए नीलामी का आरोप लगाते हुए अपशब्द कह दिया था. दयाशंकर सिंह के इस बयान के जवाब में बसपा नेताओं ने भी दयाशंकर सिंह की नाबालिग बेटी को निशाना बनाते हुए हमला बोला था. केस दर्ज होने के बाद दयाशंकर को भाजपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
मायावती पर हमला बोल चर्चा में आयीं स्वाति सिंह
स्वाति सिंह मायावती के खिलाफ विवादित टिप्पणी के कारण चर्चा में आये भाजपा नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी हैं. मायावती पर टिप्पणी के कारण दयाशंकर को भाजपा को निष्काषित कर दिया गया था. वहीं इस टिप्पणी को लेकर हुए विवाद में मायावती के समर्थकों ने स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ अभद्र प्रतिक्रिया दी थी. इस घटना के विरोध में स्वाति सिंह सक्रिय राजनीति में आयी और भाजपा ने उन्हें प्रदेश महिला संगठन का अध्यक्ष बनाया.