लखनऊ : भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक और विवादित बयान दे दिया है जिससे राजनीति गरमा गयी है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में अगर भाजपा की जीत होती है तो राममंदिर बन के रहेगा. लेकिन अगर समाजवादी पार्टी की चुनाव में जीत होती है तो कर्बला और कब्रिस्तान बनेंगे.
योगी ने सभा में आये लोगों से पूछा आपको क्या चाहिए कर्बला, कब्रितान या राम मंदिर. उन्होंने बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी की जनता अब भी बदहाल है. जिस धरती में अटल बिहारी बाजपेयी जैसे प्रधानमंत्री का जन्म हुआ वहां की धरती बदहाली झेल रही है.
योगी का विवादों से पूराना नाता है. इससे पहले भी वो कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. राममंदिर की बात भी वो कई बार बोल चुके हैं. इसी साल जनवरी में उन्होंने कहा था कि एक साल के अंदर राममंदिर बनकर रहेगा. उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा है कि यदि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है, तो एक साल के अंदर राम मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि राम का नाम आस्था का प्रतीक है और सभी चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाये. सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर का मुद्दा होने पर भाजपा सांसद आदित्यनाथ ने कहा कि कई मसले ऐसे भी होते हैं, जो कोर्ट के बाहर भी निपटा लिये जाते हैं. यह तो चुनाव बाद ही पता चलेगा कि यूपी में राम मंदिर कैसे बनेगा.
उन्होंने इससे पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश की तुलना कश्मीर से करके काफी विवाद बंटोरा था. उन्होंने कहा था कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश की स्थिति 27 वर्ष पहले वाले कश्मीर जैसी हो गई है. आदित्यनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि साम्प्रदायिक हिंसा से संवेदनशील इस क्षेत्र की स्थिति आज वैसी ही है जैसी 1990 में कश्मीर की थी और हिन्दुओं को पलायन करना पड़ा था. उन्होंने जोर दिया कि इसके लिए सत्तारुढ़ सपा के साथ ही बसपा भी जिम्मेदार है.
गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने संसद भवन परिसर में दावा किया, कि मैं आज भी पश्चिमी उत्तरप्रदेश की मौजूदा स्थिति की तुलना 1990 के जम्मू कश्मीर के हालात से कर रहा हूं.
मैंने छह महीने पहले भी यह बात कही थी. यह हमारे लिये कोई चुनावी मुद्दा नहीं है. कश्मीर में हालात भी वैसे ही थे जैसे आज पश्चिमी उत्तरप्रदेश के है. कश्मीर में भी हिन्दुओं की इसी प्रकार की अनदेखी हुई थी, यहां भी :पश्चिमी उत्तरप्रदेश में: वही स्थिति है.