23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी चुनाव : मर्यादाहीन बयानों से शर्मसार लोकतंत्र

!!अनंत विजय, वरिष्ठ पत्रकार!! जब भी चुनाव का दौर लंबा चलता है, तो नेताओं की जुबान थकने लगती है. जब जुबान थकती है, तो वह फिसलने भी लगती है. जब जुबान फिसलती है, तो मर्यादा तार-तार होती है. जब मर्यादा तार-तार होती है, तो फिर एक बार दौर शुरू होता है उस चर्चा का जिसमें […]

!!अनंत विजय, वरिष्ठ पत्रकार!!

जब भी चुनाव का दौर लंबा चलता है, तो नेताओं की जुबान थकने लगती है. जब जुबान थकती है, तो वह फिसलने भी लगती है. जब जुबान फिसलती है, तो मर्यादा तार-तार होती है. जब मर्यादा तार-तार होती है, तो फिर एक बार दौर शुरू होता है उस चर्चा का जिसमें राजनेताओं की भाषा के गिरते स्तर पर बात होती है. इन सबके बीच चुनाव खत्म हो जाता है और फिर नेताओं की जुबान लगभग काबू में आ जाती है. जिसके पक्ष में जनादेश होता है, वह जश्न में डूब जाता है और जिसको जनता ठुकरा देती है, वह आत्ममंथन आदि की बात करते हुए नेपथ्य में चला जाता है. चुनाव के दौरान जिस तरह से बदजुबानी का बवंडर उठता है, वह भी थम सा जाता है.

पाठकों को याद होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान या दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल हुआ था, वह अब लगभग वोटरों के मानस पटल से लगभग विस्मृत हो गया है. रामजादे के साथ जिस एक अन्य जादे का प्रयोग हुआ था, वह बेहद आपत्तिजनक था. लेकिन, यह टीवी का दौर है और नेताओं को लगता है कि टीवी पर उनके भाषणों का वही हिस्सा दिखाया जायेगा, जो विवादास्पद होगा. स्वस्थ आलोचना कभी भी भाषा की मर्यादा को नहीं तोड़ती और यह सच है कि जब भाषा की मर्यादा नहीं टूटती, तो न्यूज चैनलों में स्पंदन नहीं होता. सारे दिन चलनेवाले न्यूज चैनलों के इस दौर में नेताओं के विवादित या बिगड़े बोल हमेशा प्राथमिकता पाते हैं. बार-बार उन्हीं बयानों को दिखाया जाता है. टीवी और सोशल मीडिया के दौर में नेताओं की अमर्यादित भाषा अपनी सीमा रेखा का बार-बार अतिक्रमण करती है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे चरणबद्ध तरीके से खत्म होने की ओर बढ़ रहा है, नेताओं की जुबान फिसलने लगी है. अखिलेश यादव ने जिस तरह से गुजराती गधों का जिक्र किया, उससे साफ था कि उनका इशारा किस ओर था. अखिलेश यादव ने सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन से अपील की कि वे गुजरात के गधों का विज्ञापन नहीं करें. गधों वाली सियासत यहीं नहीं रुकी और भाजपा के नेताओं ने अखिलेश पर निशाना साधा और कहा कि दरअसल यूपी के लोग ही बतायेंगे कि गुजरात के जंगली गधों और सामान्य गधों में क्या फर्क है, तब अखिलेश को समझ आयेगा. यहां भी इशारा साफ था. अब आप ही इस बात का अंदाजा लगाइये कि हमारी सियासत किस तरह से गधे के प्रतीकों के सहारे मजबूती पा रही है!

किसी पार्टी का जब कोई शीर्ष नेता ही गधों की सियासत करे, तो उस पार्टी के अन्य लोगों के हौसले बुलंद हो जाते हैं और वे अपने नेता से एक कदम आगे बढ़ कर अपनी भी उपयोगिता साबित करने में लग जाते हैं. उत्तर प्रदेश में भी यही हुआ समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह को आतंकवादी बता दिया. उन्होंने एक बहुत चतुराई से अपना यह बयान एक एजेंसी के कैमरे पर दिया, ताकि सभी चैनलों तक एक साथ उनका बयान पहुंच जाये. आजम खान ने तो प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिये बगैर उनको रावण तक कह डाला.

ऐसा नहीं है कि सिर्फ समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से ही बदजुबानी की गयी हो. बीजेपी के नेताओं ने भी कई बार सियासी लक्ष्मण रेखा लांघी. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने तो मुलायम सिंह यादव के मरने की बात तक कह डाली. संजीव बालियान ने कहा कि मुलायम सिंह यादव हमेशा से सांप्रदायिक राजनीति करते रहे हैं और मैं उनसे कहना चाहूंगा कि अब उनके मरने का वक्त आ गया है. यह कैसी सियासत है, जहां नेता एक-दूसरे नेता के मरने के वक्त की घोषणा करते नजर आ रहे हैं. संजीव बालियान पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं. विनय कटियार ने प्रियंका गांधी की खूबसूरती पर तंज कसते हुए कहा था कि उनसे ज्यादा खूबसूरत नेता हमारे स्टार प्रचारक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीएसपी की नेता मायावती पर जोरदार हमला बोला और उनकी पार्टी को ‘बहनजी संपत्ति पार्टी’ कह डाला. नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी सभा में इस तरह के बयान पहले भी देते रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने शरद पवार की पार्टी एनसीपी को ‘नैचुरली करप्ट पार्टी’ कहा था. कुछ लोगों का आरोप है कि चुनावी रैलियों के दौरान नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की मर्यादा और गरिमा भूल जाते हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने भाषणों में कहा था कि एक शहजादे से मां परेशान है, तो दूसरे शहजादे से पिता परेशान हैं और दोनों शहजादे प्रदेश को लूटने आये हैं.

राजनीति की इस काली कोठरी में जिस तरह से बयानों के तीर चलते हैं, उसकी कालिख से सबका दामन दागदार होता है और दागदार होता है हमारा लोकतंत्र भी. नेताओं के बीच पहले भी भाषा की मर्यादा टूटती रही है. नेहरू जी के शासन काल से लेकर इंदिरा गांधी के दौर तक भी चुनाव के दौरान या उसके बाद भी नेताओं ने एक-दूसरे पर कीचड़ उछाले थे. गली-गली में शोर है इंदिरा गांधी चोर है, जैसे नारे भी इस देश में लगे थे. राजनारायण अपने निम्नतम स्तर के भाषणों और बयानों के लिए कुख्यात रहे हैं. उनके चुनावी भाषणों में तो कई बार गाली-गलौज तक का इस्तेमाल होता था. हालांकि, उस दौर में कम लोग भाषा के निम्नतम स्तर पर जाते थे, लेकिन अब तो बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा नेता भी अपने बयानों से लोकतंत्र को शर्मसार कर रहा है. यह लोकतंत्र के लिए बहुत बुरा है और अफसोस का वक्त है. वक्त तो संभलने का भी है, क्योंकि अगर जनता के नुमाइंदे ही भाषाई गरिमा को गिरायेंगे, तो फिर जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel