10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवपाल का अखिलेश पर पलटवार, मुझे नेताजी का आशीर्वाद प्राप्त है और मुझे कुछ नहीं कहना…

लखनऊ : सपा नेता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुझे नेताजी का आशीर्वाद प्राप्त है, लोगों का समर्थन है और इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है. गौरतलब है कि कल इटावा में आयोजित रैली में अखिलेश ने शिवपाल […]

लखनऊ : सपा नेता और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुझे नेताजी का आशीर्वाद प्राप्त है, लोगों का समर्थन है और इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है.

गौरतलब है कि कल इटावा में आयोजित रैली में अखिलेश ने शिवपाल यादव का नाम लिये बिना यह कह दिया था कि जनता उन्हें सबक सिखाये. रैली में अखिलेश ने जैसा भाषण दिया उससे यह साफ हो गया कि अभी भी उनके और शिवपाल यादव के संबंधों में कटुता है और सबकुछ ठीक नहीं हुआ है.
अखिलेश ने कल कहा था कि कुछ लोग हैं जो साइकिल को हराना चाहते हैं, हमने जिनपर भरोसा किया वे यह भी चाहते हैं कि नेताजी और मेरे बीच खाई उत्पन्न हो जाये, मैं इटावा के लोगों का आह्वान करना चाहता हूं कि वे ऐसे लोगों को सबक सिखायें.
गौरतलब है कि अखिलेश और शिवपाल के बीच जंग के कारण सपा में वर्चस्व की लड़ाई चली और अंतत: पार्टी पर अखिलेश का कब्जा हो गया. हालांकि अखिलेश ने मुलायम के चहेते शिवपाल यादव को जसवंत नगर से टिकट दिया है, लेकिन उनके मन का मैल नहीं धुला है. तमाम विवादों के बीच भी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा शिवपाल का साथ दिया है और अभी भी वे प्रचार के लिए जसवंत नगर गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें