21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार की बेनामी प्रॉपर्टी है कांग्रेस, सपा उसकी ‘किरायेदार”, बसपा उसका ‘बसेरा” :नकवी

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को ‘भ्रष्टाचार की बेनामी प्रॉपर्टी’ करार देते हुए हुए दावा किया कि सपा इसकी ‘किरायेदार’ और बसपा बाहुबलियों एवं बेईमानों का ‘बसेरा’ बन गई है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा उत्तरप्रदेश को ‘माफियाराज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के गठबंधन के चंगुल से मुक्त करायेगी. […]

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को ‘भ्रष्टाचार की बेनामी प्रॉपर्टी’ करार देते हुए हुए दावा किया कि सपा इसकी ‘किरायेदार’ और बसपा बाहुबलियों एवं बेईमानों का ‘बसेरा’ बन गई है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा उत्तरप्रदेश को ‘माफियाराज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के गठबंधन के चंगुल से मुक्त करायेगी. नकवी ने कहा, ‘‘केवल भाजपा ही उत्तरप्रदेश को भ्रष्टाचार-गुंडाराज-बदहाली के मकड जाल से निकाल कर तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे ले जा सकती है.”

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को ‘‘माफियाराज, गुंडाराज, भ्रष्टाचार के गठबंधन” के चंगुल से छुडा कर भाजपा राज्य को विकास, विश्वास, सुशासन के संकल्प के साथ काम करने वाली सरकार देगी। भाजपा ‘वोट के सौदे’ पर नहीं ‘‘विकास के मसौदे” पर यकीन करती है. उन्होंने ने आरोप लगाया कि जहां एक तरफ कांग्रेस ‘बेईमानों की बेनामी प्रॉपर्टी’ बन गई है जिसके दरवाजे पर ‘टू-लेट’ का बोर्ड लगा हुआ है, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी इस बेनामी प्रॉपर्टी की ‘किरायेदार’ बन गई है. नकवी ने आरोप लगाया कि बसपा ‘बाहुबलियों और बेईमानों का बसेरा’ बन गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ‘बाहुबलियों-बेईमानों का बंटाधार’ कर प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी. ‘समावेशी विकास और विश्वास’ पर यकीन रखने वाली भाजपा ही समाज के सभी वर्गो की तरक्की की गारंटी है. नकवी ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, कमजोर तबके, दलित, अल्पसंख्यक, युवा और महिलाएं केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के हर कल्याणकारी योजना और कार्यक्रम का केंद्र बिंदु हैं. हमारा संकल्प ‘‘हर गरीब की आंखों में खुशी और जिंदगी में खुशहाली” लाना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य विकास की रौशनी समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना है.

कांग्रेस, सपा, बसपा जैसे दलों पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए नकवी ने कहा कि ‘‘ तुष्टिकरण के बिना सशक्तिकरण’ कैसे किया जाता है, यह भाजपा की केंद्र सरकार ने कर दिखाया है. भाजपा सुशासन की बात करती है, ‘समावेशी विकास’ की बात करती है. उन्होंंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में जो विकास और विश्वास का माहौल तैयार किया है वह उन लोगों को हजम नहीं हो रहा है जो गरीबों और कमजोर तबकों का दशकों से ‘राजनीतिक शोषण’ करते रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के विकास के कार्यो से देश भर की जनता, उत्तर प्रदेश की जनता खुश है, नोटबंदी जैसे फैसले का समर्थन कर रही है जिससे भ्रष्टाचार, कालेधन के खिलाफ निर्णायक लडाई शुरु हुई है. नकवी ने कहा कि लेकिन नोटबंदी से कुछ राजनीतिक दल बौखला गए हैं. क्योंकि गरीबों के हक पर डाका डाल कर दशकों से इनका इकठ्ठा किया हुआ काला धन एक झटके में बर्बाद हो गया। ये दल भाजपा को रोकने के लिए एक हो गए हैं.

कांग्रेस एवं सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग जो चुनाव की घोषणा होने के ठीक पहले तक सुबह-शाम एक दूसरे को कोसते थे, एक दूसरे को राज्य की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराते थे, वहीं लोग आज एक हो गए हैं. विकास और विश्वास के माहौल से ये पार्टियां इतनी डर गयी हैं कि अपनी दशकों पुरानी दुश्मनी भुला कर गले लग रही हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हकीकत यह है कि इन पार्टियों को अपनी जमीन खिसकती दिख रही है. किसी की साइकिल पंक्चर हो गई है, कोई पंक्चर साइकिल का हैंडल थाम कर अपनी डूबती नैया को पार लगाना चाहता है. नकवी ने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में ‘सुशासन और विकास के कारवां’ का हिस्सा बनें. भाजपा को जनादेश दें. यह देश, प्रदेश, समाज सभी के लिए अच्छा होगा. केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताते हुए नकवी ने कहा कि दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ने आजादी के लगभग सात दशकों के बाद भी अंधेरे में डूबे लगभग 11 हजार गांवों में बिजली पहुंचा कर इन गांवों में रहने वाले लाखों परिवारों के घर ही नहीं बल्कि जिंदगी में भी उजाला किया है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत देश में पिछले एक वर्ष में 1.5 करोड से ज्यादा गैस कनेक्शन निशुल्क दिए गए हैं. किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए कई कदम उठाये गए हैं. बेटी बचाओ बेटी पढाओ, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी योजनाएं नारी शक्ति को समर्पित है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में लाखों युवाओं को रोजगारपरक ट्रेनिंग दी गई है ताकि ‘हर हाथ को काम’ देने के हमारे लक्ष्य को पूरा किया जा सके. नकवी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और केंद्र द्वारा विकास हेतु भेजे जा रहे धन का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाने के लिए भाजपा की सरकार लाना जरुरी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel