बदायूं : उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 15 फरवरी को है. इस चरण के प्रचार अभियान के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पहुंचे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मैं 2009 में यहां आया था, लेकिन 2014 में नहीं आ सका. लेकिन अभी का माहौल देखकर लगता है कि अगर मैं आया होता तो आपने परिणाम बदल दिया होता. दरअसल बदायूं के सांसद समाजवादी पार्टी के हैं.
लेकिन मुलायम सिंह, मायावती और अखिलेश के भाई जहां पहुंचना था वहां वे पहुंच गये, लेकिन आप तो वहीं रह गये. अखिलेश के ‘काम बोलता है’ के नारे पर चोट करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका काम नहीं बोलता अखिलेश जी बल्कि आपके कारनामे बोलते हैं.

