19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी चुनाव में बुखारी ने किया बसपा का समर्थन, सपा पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

नयी दिल्ली/ लखनऊ : जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलना सैयद अहमद बुखारी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के समर्थन का एलान किया है. इमाम ने समाजवादी पार्टी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, मुस्लिम समुदाय से जुड़े मामलों को उठाने में पार्टी असफल रही है. सपा के शासन के […]

नयी दिल्ली/ लखनऊ : जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलना सैयद अहमद बुखारी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी के समर्थन का एलान किया है. इमाम ने समाजवादी पार्टी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, मुस्लिम समुदाय से जुड़े मामलों को उठाने में पार्टी असफल रही है. सपा के शासन के दौरान मुस्लिमों पर अत्याचार हुआ, नाइंसाफी हुई है.

ध्यान रहे कि 2012 के चुनाव में बुखारी ने सपा का समर्थन किया था, इसके बाद उनके दामाद को सपाके कोटे से एमएलसी बनाया गया था. लेकिन इस बार उन्होंने सपा के समर्थन से अपना हाथ खींच लिया. शाही इमाम ने कहा, उत्तर प्रदेश की बदलहाली के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार सपा है. सपा की सरकार आने के एक साल के भीतर ही 113 सांप्रदायिक घटनाएं हुई और 13 जगहों पर कर्फ्यू तक लगा.
मौलना सैयद अहमद बुखारी नेकहा,उन्होंने मुसलमानों से किये वादे पूरे नहीं किये उन्होंने घोषणापत्र में आरक्षण की बात कही थी उसे भी पूरा नहींकिया. बुखारी बोले सपा समेत कई पार्टियां समझती हैं कि मुसलमानों के पास कोई विकल्प नहीं है, उनकी मजबूरी है कि उन्हें वोट देना ही पड़ेगा लेकिन मुसलमानों को इसे गलत साबित कर देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें