लखनऊ : सपा-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कयासों की बादल अभी छंटे ही थे कि मुलायम सिंह ने गठबंधन को लेकर नाराजगी प्रकट कर दी है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि सपा अकेले चुनाव लड़कर जीत दर्ज करने में सक्षम है ऐसे में कांग्रेस से गठबंधन की कोई जरूरत नहीं थी. मैं कहीं भी चुनाव प्रचार के लिए जाने वाला नहीं हूं. मुलायम सिंह यादव ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं इस गठबंधन के खिलाफ हूं. अखिलेश ने हमारे नेताओं को टिकट नहीं दिया, अब वो क्या करेंगे. पांच साल के लिए मौका गंवा दिया.
I will not go anywhere to campaign for this(SP-Congress) alliance: Mulayam Singh Yadav to ANI
I will not go anywhere to campaign for this(SP-Congress) alliance: Mulayam Singh Yadav to ANI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2017
गौरतलब है कि सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब आज रविवार को अखिलेश यादव व राहुल गांधी ने साझा प्रेस कॉफ्रेन्स व रोड शो किया था. बताया जा रहा है कि प्रेस कॉफ्रेन्स के दौरान अखिलेश थोड़े असहज नजर आ रहे थे. पत्रकारों के तीखे सवालों का जवाब देने में अखिलेश बचते नजर आये.