23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सपा में सर्वेसर्वा अखिलेश, मुलायम के 93 फेवरेट कैंडिडेट के काटे टिकट

लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा के 321 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. गौर करने वाली बात यह है कि पार्टी में महीनों चले घमासान के बाद भी अखिलेश ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के 93 उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया और यह […]

लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा के 321 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. गौर करने वाली बात यह है कि पार्टी में महीनों चले घमासान के बाद भी अखिलेश ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के 93 उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया और यह साबित कर दिया कि पार्टी में अब वही सर्वेसर्वा हैं. हालांकि अर्पणा यादव और शिवपाल को टिकट देकर अखिलेश ने मुलायम को मनाने की कोशिश की है, साथ ही यह संदेश भी दिया है कि परिवार में किसी तरह का विरोध नहीं है.

अखिलेश ने मुलायम की सूची में से जिन 93 उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया है, उनमें मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे बाहुबली शामिल हैं. मुलायम सिंह द्वारा जारी सूची में अतीक अहमद का नाम था, लेकिन अखिलेश ने उन्हें टिकट नहीं दिया. वे भदोही जिले के ज्ञानपुर सीट से विधायक रह चुके हैं. कौमी एकता दल के मुख्तार अंसारी और उनके परिवार के किसी सदस्य को भी अखिलेश की सूची में जगह नहीं मिली है, जबकि इनकी मुलायम और शिवपाल से काफी नजदीकियां रहीं हैं. इनके अतिरिक्त पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र अमनमणि को भी टिकट नहीं मिला है. पिछले वर्ष पत्नी की हत्या के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वे महाराजगंज के नौतनवां विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार रह चुके हैं.

बाहुबलियों के अतिरिक्त अखिलेश ने दो मंत्रियों के भी टिकट काटे हैं, जिनमें कासगंज से विधायक मणिपाल सिंह और गाजीपुर से विधायक विजय कुमार मिश्रा शामिल है. इसके अतिरिक्त शादाब फातिमा को भी अखिलेश ने रिप्लेस कर दिया है, उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया गया था. शादाब गाजीपुर के जरूराबाद से विधायक थीं.

मुलायम के करीबी माने जाने वाले गायत्री प्रजापति का भाग्य अभी अधर में लटका है, क्योंकि अखिलेश ने उन्हें अमेठी से टिकट दिया है , जबकि कांग्रेस से गठबंधन के बाद इस सीट पर वह अपनी दावेदारी पेश कर रही है. गायत्री प्रजापति के अतिरिक्त भी कई ऐसे लोग हैं जो मुलायम के करीबी रहे और उन्हें अखिलेश ने दरकिनार कर दिया है.जय शंकर पांडेय के पुत्र आशीष पांडेय को भी अयोध्या से टिकट नहीं मिला है, हालांकि जयशंकर को कटेहारी से टिकट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें