कांग्रेस सूत्रों ने आज दिन में 11 बजे के लगभग सपा का घोषणा पत्र जारी होने से ठीक पहले दावा किया कि अखिलेश यादव ने उन्हें 105 सीटें देने की पेशकश की है और दोनों दलों में गठजोड़ तय हो चुका है. समझा जाता है कि इस डील को करवाने में प्रियंका गांधी की भूमिका अहम है.
लखनऊ : समाजवादी पार्टी नेकल रात कांग्रेस से गंठबंधन की गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी थी, अब कांग्रेस सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों दलों का गंठबंधन होगा. मालूम हो कि समाजवादी पार्टी इस बात पर अड़ गयी थी कि वह 99 या 100 से ज्यादा सीटें किसी हाल में कांग्रेस को नहीं देगी.लेकिन,अबकांग्रेससूत्रों ने दावा कियाहैकिअखिलेश यादव ने उसे 105 सीटें दी है. इसमें कुछ ऐसी सीटें होंगी जहां अखिलेश की पसंद के उम्मीदवार कांग्रेस से लड़ेंगे.
यह खबर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा आज लखनऊ में दिन के 11 बजे के करीब घोषणा पत्र जारी करने के ठीक पहले आया है. अब यह भी कहा जा रहा है कि अखिलेश आज किसी समय गठबंधन का एलान कर सकते हैं. उधर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने सपा से गंठबंधन में प्रियंका गांधी की भूमिका का उल्लेख किया.सूत्रों का कहना है किइसगठबंधन को कराने में अहमद पटेल व प्रियंका गांधी ने अहम भूमिका निभाई.
समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार किरणमय नंदा ने शनिवार देर अखिलेश यादव से हुई वार्ता के बाद यह साफकियाथा कि गंठबंधन का फैसला कांग्रेस को ही लेना है. उन्होंने कहाथा कि हमने अपना प्रस्ताव कांग्रेस को दे दिया है. सीटों से लेकर तमाम आंकड़े भी कांग्रेस को दे दिये हैं. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आलाकमान को तय करना है कि गंठबंधन होगा या नहीं. नंदा ने स्पष्ट किया था कि अगर गंठबंधन नहीं होगा तो इसकी वजह हम नहीं बनेंगे.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पहले 120 सीटों की मांग पर अड़ी थी. कांग्रेस जहां मोल-भाव कर अधिक से अधिक सीटें सपा से झटकना चाहती थीं, वहीं सपा ने खुद 300 सीटों पर लड़ने का एलान कर कांग्रेस पर दबाव बढ़ा दिया था. कांग्रेस को मोल-भाव में बहुत हद तक सफलता भी मिली है, लेकिन एक समय यह नाजुक मोड़ पर पहुंच चुकी थी.

