10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे मुलायम ? फैसले के खिलाफ जा सकते हैं कोर्ट

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में दो फाड़ होना लगभग तय माना जा रहा है. पिता मुलायम सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के बीच सुलह की सारी कोशिशें खत्‍म हो गयी हैं. चुनाव आयोग ने मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को साइकिल सौंप दिया है और समाजवादी पार्टी को भी अखिलेश यादव का ही बता दिया है. […]

लखनऊ : समाजवादी पार्टी में दो फाड़ होना लगभग तय माना जा रहा है. पिता मुलायम सिंह यादव और बेटे अखिलेश यादव के बीच सुलह की सारी कोशिशें खत्‍म हो गयी हैं. चुनाव आयोग ने मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को साइकिल सौंप दिया है और समाजवादी पार्टी को भी अखिलेश यादव का ही बता दिया है. चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद मुलायम सिंह यादव को बहुत बड़ा झटका लगा है. लेकिन मुलायम ने सुबह ही साफ कर दिया था कि अगर फैसला उनके खिलाफ आया तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा ‘‘यह लड़ाई अदालत तक जाएगी.’

इधर मुलायम सिंह यादव ने संकेत दिये हैं कि वो अखिलेश यादव के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अखिलेश साईकिल संभाले. आज उन्‍होंने सुबह ही पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में संकेत दिया था कि अगर अखिलेश यादव उनकी बात नहीं मानते हैं तो वो चुनाव में उनके खिलाफ की खड़े हो जाएंगे.

* मुलायम ने अखिलेश पर लगाया गंभीर आरोप
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने आज अपने मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव को ‘मुस्लिमों के प्रति नकारात्मक रवैया’ रखने वाला नेता करार दिया. उन्‍होंने साफ कहा कि अगर मुसलमानों के हित का सवाल आया तो वह अपने बेटे के खिलाफ भी लड़ने से नहीं हिचकेंगे. मुलायम ने कहा ‘‘मैं मुसलमानों के लिये जिउंगा और उन्हीं के लिये मर भी जाउंगा. अगर मुसलमानों के हितों के संरक्षण की बात हुई तो मैं अपने बेटे के खिलाफ भी लडूंगा.’
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मुलायम ने सपा राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से कहा कि वह हमेशा से मुस्लिमों के हितों के पैरोकार रहे हैं, जब उन्होंने जावीद अहमद के रुप में एक मुसलमान को राज्य का पुलिस महानिदेशक बनवाया था तो अखिलेश ने नाराजगी के कारण उनसे 15 दिन तक बात नहीं की थी. अखिलेश नहीं चाहते थे कि कोई मुसलमान इस राज्य का पुलिस प्रमुख बने. इससे यह संदेश गया कि मुख्यमंत्री मुस्लिम विरोधी हैं.
* रामगोपाल यादव कर रहे हैं साजिश
सपा संस्थापक ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश मुसलमानों के प्रति ‘नकारात्मक रवैया’ रखते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश सपा से निष्कासित रामगोपाल यादव के हाथों में भाजपा जैसी साम्प्रदायिक पार्टी के इशारे पर खेले जा रहे हैं.
* अखिलेश मनमानी कर रहे हैं : मुलायम
मुलायम ने कहा कि उन्होंने पार्टी खड़ी करने के लिये बहुत कुर्बानियां दी हैं, लेकिन अखिलेश मनमानी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कई वरिष्ठ मंत्रियों को बेवजह बर्खास्त कर दिया. इसके पूर्व, मुलायम अपने आवास से निकलकर सपा दफ्तर के गेट पर पहुंचे लेकिन अंदर जाने के बजाय वह वहां से निकलकर अपने छोटे भाई शिवपाल यादव के घर पहुंचे और फिर सपा कार्यालय जाकर बंद सभाकक्ष में कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि मुलायम ने अखिलेश गुट द्वारा सपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये नरेश उत्तम पटेल को भी बैठक में बुलाया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel