लखनऊ /नयी दिल्ली : ‘समाजवादी परिवार’ में जारी घमसान में थोड़ी ‘मुलायमियत’ के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की, लेकिन सुलह के कोई संकेत नहीं मिले हैं. सपा के अगले मुख्यमंत्री पद के लिए मुलायम के यूटर्न के एक दिन बाद उनकी अखिलेश संग 90 मिनट तक बैठक हुई.
अखिलेश अपने पिता के बुलावे पर पहुंचे थे. वैसे मंगलवार की बैठक को सपा में सुलह-समझौते के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा था. बैठक के बाद अखिलेश मीडिया के सवालों का जवाब दिये बगैर चुपचाप अपने आवास चले गये. बात यह है कि सोमवार को मुलायम ने कहा था कि यदि पार्टी सत्ता में आती है, तो अखिलेश ही मुख्यमंत्री होंगे. पहले वह कहते रहे हैं कि चुने हुए विधायक तय करेंगे कि अगला सीएम कौन होगा.
आज से दिल्ली में मुलायम
आज सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव दिल्ली जायेंगे. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब मुलायम दिल्ली में ही डेरा-डंडा डालेंगे और लखनऊ फिल्हाल नहीं जायेंगे.
मुलायम की शर्त !
सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुलायम ने अखिलेश से पार्टी के चुनाव निशान ‘साइकिल’ पर दावे के सिलसिले में चुनाव आयोग को दिये गये अपना प्रतिवेदन को वापस लेने और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ने की शर्त रखी, मगर बात नहीं बन पायी.
13 को सुनवाई
13 जनवरी को चुनाव आयोग ‘साइकिल’ पर दोनों खेमों के दावों की सुनवाई करेगा. वैसे अंतिम फैसला आने की उम्मीद कम है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग कोई अंतरिम फैसला इस हफ्ते सुना सकता है.