10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोले रामगोपाल यादव- अखिलेश से जलते हैं अमर सिंह, हराने की कर रहे हैं साजिश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने एक बार फिर पार्टी नेता अमर सिंह और शिवपाल सिंह यादव को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि ये नेता पार्टी को तोड़ने का काम कर रहे हैं और अखिलेश की लोकप्रियता से जलते हैं. एबीपी न्यूज़ […]

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने एक बार फिर पार्टी नेता अमर सिंह और शिवपाल सिंह यादव को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि ये नेता पार्टी को तोड़ने का काम कर रहे हैं और अखिलेश की लोकप्रियता से जलते हैं. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में रामगोपाल यादव ने यह भी कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष मान लेना चाहिए.

रामगोपाल ने मुलायम-अखिलेश के बीच मचे घमासान के लिए अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया है. रामगोपाल ने कहा कि अमर सिंह अखिलेश यादव को हराने के लिए साजिश रच रहे हैं क्योंकि वे उनसे जलते हैं. रामगोपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर अखिलेश यादव का हक है. इसलिए साइकिल का चुनाव चिह्न भी अखिलेश यादव को ही मिलना चाहिए.

चुनाव आयोग में हफनामे सौंपने के प्रश्‍न पर रामगोपाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को करीब 4700 हलफनामे सौंपे हैं जिसमें पार्टी के 205 विधायकों के हलफनामे भी शामिल है. उन्होंने कहा कि अखिलेश को 90 फीसदी कार्यकर्ताओं का समर्थन प्राप्त है.

रामगोपाल ने मुलायम सिंह पर संविधान का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा कि जब मैने सपा का अधिवेशन बुलाया था, तब में पार्टी के महासचिव पद पर काबिज था. मुझे पार्टी से बाद में बाहर निकाला गया है. ऐसे में अधिवेशन बुलाना असंवैधानिक कार्य नहीं है.

टीवी चैनल से बात करते हुए रामगोपाल ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को अखिलेश यादव की लोकप्रियता से जलन है और यहीं लोग पार्टी में साजिश रचकर पार्टी को तोड़ने और नेताजी को गुमराह करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. परिवार में झगड़े के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा कि परिवार में कोई लड़ाई नहीं है. हम बस पार्टी को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुलायम खेमा अखिलेश के राह में रोड़ा पैदा कर रहा है और उन्हें हराने का प्रयास कर रहा है.

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के सवाल पर रामगोपाल यादव ने कहा कि अभी इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. अभी मैं इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता. अमर सिंह और शिवपाल को अखिलेश खेमे मे लाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अमर सिंह को कभी भी जगह नहीं मिलेगी और शिवपाल पर विचार चुनाव के बाद किया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel