लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीति गरम होती जा रही है. इसी क्रम में भाजपा जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन के दौरान दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने एक विवादास्पद बयान देकर बखेड़ा कर दिया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा को मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है. उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि मुसलमानों ने कभी भाजपा को वोट नहीं किया और ना ही वे करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है, इसलिए मुसलमान उन्हें वोट नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हम अयोध्या में राममंदिर बनाकर रहेंगे.