नयी दिल्ली : राजनाथ सिंह के बड़े बेटे पंकज सिंह ने कहा है कि मैं यह नहीं चाहता कि कोई मुझे सिर्फ इसलिए जाने की मैं राजनाथ सिंह का बेटा हूं. मैं अपनी पहचान खुद बनाना चाहता हूं, पिता के भरोसे राजनीति के मैदान में किस्मत आजमाना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं खुद को पार्टी कार्यकर्ता के रूप में डेवलप कर रहा हूं और अगले 13 साल इसी तरह काम करना चाहता हूं. पंकज वंशवाद की राजनीति में यकीन नहीं करते हैं.
उन्होंने कहा कि सपा ने उन्हें लैपटॉप और स्मार्टफोन देकर आकर्षित करने की कोशिश की है, लेकिन अब यूपी का युवा अपने लिए स्थायी समाधान चाहता है. वह यह चाहता है कि उसे रोजगार मिले वह कब तक इन मुफ्त के उपायों से संतुष्ट होता रहेगा.

