मुजफ्फरनगर : प्रवचनकर्ता आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार के एक मुकदमे के अहम गवाह की हत्या के सिलसिले में मुजफ्फरनगर पुलिस नेबुधवार को आसाराम के करीबी सहयोगी नीरज कुमार के खिलाफ पहला आरोप-पत्र दाखिल किया. वरिष्ठ अभियोजक डीसी श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में कुमार के खिलाफ आइपीसी की धारा 302 के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया.
अदालत ने आदेश दिया है कि अखिल गुप्ता हत्याकांड में कुमार को 16 नवंबर को अदालत में पेश किया जाए. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया है कि उसने आसाराम के लिये काम करने वाले कार्तिक हलदार को हथियार और अन्य सामान मुहैया कराया. हलदार पर ही गुप्ता की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है.
गुजरात एसटीएफ ने मार्च में हलदार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया था. वह अहमदाबाद जेल में बंद है. कुमार को सहारनपुर जिले में गिरफ्तार किया गया था. उस पर धोखाधड़ी, पुलिस को गुमराह करने के आरोपों में और शस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था.
आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार के एक मुकदमे में अहम गवाह गुप्ता की यहां 11 जनवरी 2015 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस हलदार को गुजरात की जेल से यहां लाने की कोशिश कर रही है. हलदार ने ही गुप्ता हत्याकांड में कुमार की भूमिका का खुलासा किया था. गुप्ता आसाराम का खानसामा और निजी सहयोगी था. आसाराम अगस्त 2013 से ही जेल में है. उस पर 16 साल की एक स्कूली छात्रा के यौन उत्पीड़न का आरोप है.